7th Pay Commission latest news : सरकार इस दिन करने जा रही है डीए में बढ़ोतरी की घोषणा, जानिए कितना होगा कर्मचारियों को फायदा

बजट 2021 पेश होने के बाद यह उम्मीद बढ़ गयी है कि सरकार डीए में चार प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा जल्द करेगी. यही वजह है कि तमाम केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर डीए में वृद्धि का इंतजार कर रहे हैं. जिसमें चार प्रतिशत डीए, चार प्रतिशत डियरनेस रिलीफ और एरियर शामिल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2021 11:57 AM
an image
  • होली से पहले होगी डीए की घोषणा

  • 50 लाख केंद्रीय कर्मियों को मिलेगा लाभ

  • डीए बढ़ता है तो यात्रा भत्ता खुद ब खुद बढ़ जाता है

7th Pay Commission news : केंद्र सरकार के कर्मचारी बेसब्री से महंगाई भत्ते (dearness allowance) में वृद्धि की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. ऐसी उम्मीद भी है कि होली (Holi) से पहले उन्हें यह खुशखबरी मिल सकती है.

बजट 2021 पेश होने के बाद यह उम्मीद बढ़ गयी है कि सरकार डीए में चार प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा जल्द करेगी. यही वजह है कि तमाम केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर डीए में वृद्धि का इंतजार कर रहे हैं. जिसमें चार प्रतिशत डीए, चार प्रतिशत डियरनेस रिलीफ और एरियर शामिल है.

मीडिया में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया जा रहा है कि केंद्र सरकार डीए में चार प्रतिशत वृद्धि की घोषणा करने वाली है. इससे 50 लाख केंद्रीय कर्मियों और 61 लाख पेंशनर को लाभ मिलेगा.

AICPI के डाटा के अनुसार मोदी सरकार जनवरी से जून के लिए चार प्रतिशत डीए की घोषणा करेगी. वहीं जुलाई से दिसंबर 2020 के लिए भी उन्हें चार प्रतिशत डियरनेस रिलीफ दिया जा सकता है, यानी (17+4+4) डीए हो जायेगा.

वहीं ध्यान देने वाली बात यह है कि सातवें वेतन आयोग के नियमों के अनुसार अगर डीए बढ़ता है तो यात्रा भत्ता खुद ब खुद बढ़ जाता है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि होली के मौके पर केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बंपर वृद्धि होगी.

कोरोना महामारी के दौर में सरकार ने पिछले साल से इस साल जून 2021 तक महंगाई भत्ते में वृद्धि पर रोक लगायी थी, जिसके कारण कर्मियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था. केंद्रीय कर्मचारी को डीए में वृद्धि होने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Social media कंपनी को बताना होगा, पहली खुराफात किसने की, जानिए, IT act में क्या बदलाव लाने जा रही मोदी सरकार

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version