7th Pay Commission latest news: केंद्र सरकार के कर्मचारी महंगाई भत्ता में वृद्धि (DA hike) की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. इस संबंध में ताजा अपडेट यह है कि अगस्त की शुरुआत में डीए में वृद्धि का ऐलान नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार कर सकती है. कोरोना संकट के दौरान महंगाई भत्ता पर लगायी गयी रोक के बाद यह चौथा मौका होगा, जब केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में वृद्धि की जायेगी.
जब से सरकार ने महंगाई भत्ता (DA hike latest news) को बहाल किया है, इसमें कई बार वृद्धि की जा चुकी है. डीए से लेकर हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance -HRA) तक में वृद्धि की गयी. हालांकि, केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के 18 महीने के डीए एरियर (18 month DA arrear) के भुगतान पर अभी भी कोई सकारात्मक संकेत सरकार की ओर से नहीं आये हैं.
Also Read: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! महंगाई भत्ता बढ़ेगा, जानें कितना होगा फायदा
अब भी इस सवाल के जवाब नहीं मिले हैं कि क्या सरकारी कर्मचारियों को 18 महीने का बकाया महंगाई भत्ता मिलेगा? मोदी सरकार ने कोरोना के बाद तीन बार महंगाई भत्ता में वृद्धि की, लेकिन एक बार भी डीए एरियर (DA arrear) पर कोई चर्चा नहीं की. बता दें कि जनवरी 2020 और जून 2021 के बीच केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता के भुगतान पर रोक लगा दी गयी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि महंगाई भत्ता के एरियर के भुगतान पर विचार किया जा सकता है. हालांकि, अब तक यह गलत ही साबित हुआ है. अब यह कहा जा रहा है कि डीए एरियर के भुगतान की बात कहकर सरकारी कर्मचारियों को गुमराह किया जा रहा है.
बता दें कि नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा लगातार मांग उठा रहे हैं कि सरकारी कर्मचारियों को डीए एरियर का भुगतान किया जाये. उनका कहना है कि सरकार ने 18 महीने तक कर्मचारियों के महंगाई भत्ता का भुगतान नहीं किया. इस दौरान महंगाई भत्ता में वृद्धि भी नहीं की गयी. सरकार को इस पर सकारात्मक पहल करनी चाहिए और बकाया राशि का भुगतान करना चाहिए.
कोरोना की पहली लहर खत्म हुई, तो सरकार ने 14 जुलाई 2021 को पहली बार महंगाई भत्ता में वृद्धि का ऐलान किया. एक बार में महंगाई भत्ता में 11 फीसदी की वृद्धि का ऐलान किया गया, ताकि 18 महीने (जनवरी 2020 से जून 2021) तक रोके गये महंगाई भत्ता की भरपाई की जा सके. अगर महंगाई भत्ता पर विचार किया जाता है, तो सरकारी कर्मचारियों को 11 फीसदी डीए की राशि मिल सकती है.
जुलाई 2021 में महंगाई भत्ता का भुगतान फिर से शुरू किये जाने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 11 फीसदी की वृद्धि हुई. उसके बाद से दो बार और महंगाई भत्ता में वृद्धि की गयी. 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता का आंकड़ा पहले 28 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी किया गया और उसके बाद 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया गया. ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के ताजा आंकड़ों पर गौर करेंगे, तो पायेंगे कि महंगाई भत्ता में 4 से 6 फीसदी की वृद्धि होने का अनुमान है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.