7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इतनी बढ़ सकती है सैलरी
7th Pay Commission latest news today : अब यह खबर मिल रही है कि जल्दी ही सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की घोषणा कर सकती है. हालांकि, उनकी सैलरी में महंगाई भत्ता जून के बाद से ही जुड़ेगा. ऐसे में गौर करने वाली बात है कि....
7th Pay Commission latest news today : अगर सरकारी नौकरी करते हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है. क्योंकि आने वाले समय में आपकी सैलरी में बंपर इजाफा भी हो सकता है. गौरतलब है कि, केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से अपने महंगाई भत्ते बढ़ने की घोषणा का इंतजार कर रहे थे. लेकिन कोरोना महामारी के कारण उनका इंतजार काफी लंबा खिंच गया. क्योंकि, सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान यह घोषणा कर दी थी कि जून 2021 तक केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता नहीं मिलेगा.
वहीं, अब यह खबर मिल रही है कि जल्दी ही सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की घोषणा कर सकती है. हालांकि, उनकी सैलरी में महंगाई भत्ता जून के बाद से ही जुड़ेगा. ऐसे में गौर करने वाली बात है कि अगर केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में चार फीसदी का इजाफा होता है तो सातवें वेतन आयोग के अनुसार उनके ट्रेवल अलाउंस में भी बढ़ोत्तरी होगी. ऐसे में, सरकारी कर्मचारियों को बस सरकारी ऐलान का इंतजार है. मोदी सरकार जल्द कर सकती है डीए में बढ़ोत्तरी का ऐलान से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
बढ़ जाएगी सैलरी और पेंशन: अब अगर सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के हित में डीए बढ़ाने का फैसला जल्दी ले लेती है तो यह 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स के लिए किसी सौगात से कम नहीं होगा. बात दें, इससे पहले सरकार 17 फीसदी के फार्मूले के हिसाब से ही चलने की बात कही थी. लेकिन अब इसमें बढ़ोतरी की आस से फिर से कर्मचारियों को उम्मीद की किरण नजर आने लगी है.
अभी मिलता है 17 फीतदी महंगाई भत्ता: गौरतलब है कि अभी केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 17 फीसदी मिलती है. ऐसे में अगर इसमें चार प्रतिशत का इजाफा हो जाता है तो महंगाई भत्ता 21 प्रतिशत हो जायेगा, और चार फीसदी ट्रेवल अलाउंस भी बढ़ जायेगा. यानी कि कुल मिलाकर महंगाई भत्ता 25 फीसदी बढ़ जाएगी. ऐसे में केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर वृद्धि हो जाएगी.
जून से मिल सकता है बढ़ा हुआ वेतन: बता दें, वित्त मंत्रालय पहले ही यह कह चुका है कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई को देखते हुए ही भत्ते का ऐलान किया जाएगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को जून 2021 के बाद बढ़ी हुई सैलरी और पेंशन मिल सकती है. कर्मचारियों के लिए यह और भी अहम हो जाता है क्योंकि, कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की वृद्धि को रोक दिया था.
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.