7th Pay Commission Latest Update: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) में 4 फीसदी की वृद्धि हो सकती है. इसका ऐलान रक्षा बंधन से पहले ही किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार अगली कैबिनेट में महंगाई भत्ता बढ़ाने के फैसले को मंजूरी दे सकती है. कैबिनेट की बैठक 3 अगस्त 2022 को होगी और उम्मीद की जा रही है कि उसी दिन महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान हो जाये.
31 जुलाई तक आ जायेगा महंगाई का आंकड़ा
एजी ऑफिस ब्रदरहुड प्रयागराज के हरिशंकर तिवारी ने बताया है कि 31 जुलाई को श्रम ब्यूरो की ओर से AICPI के आंकड़े जारी कर दिये जायेंगे. इसके साथ ही जुलाई में महंगाई भत्ता-महंगाई राहत (Dearness Allowance-Dearness Relief) में होने वाली वृद्धि का भी आकलन हो जायेगा. इसलिए इस पर फैसला लेना सरकार के लिए भी आसान हो जायेगा. श्री तिवारी के मुताबिक, इस बार महंगाई भत्ता में 4 फीसदी की वृद्धि तय मानी जा रही है.
4 से 5 फीसदी बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
जिस तरह से देश में महंगाई बेकाबू हो गयी है, सरकारी कर्मचारियों और उनके यूनियन को उम्मीद है कि महंगाई भत्ता में 4 फीसदी का इजाफा होना चाहिए. अगर ऐसा होता है, तो महंगाई भत्ता बढ़कर 38 फीसदी तक जा सकता है. बता दें कि अभी केंद्रीय कर्मचारियों को बेसिक सैलरी पर 34 फीसदी डियरनेस अलावेंस यानी महंगाई भत्ता मिल रहा है. अगर 4 फीसदी डीए बढ़ता है, तो यह 38 फीसदी हो जायेगा.
एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों-पेंशनर्स को होगा फायदा
महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़ने से एक करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स लाभान्वित होंगे. बता दें कि केंद्र सरकार के 50 लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं जबकि पेंशनर्स की संख्या 65 लाख से अधिक है. सरकार के इस फैसले का लाभ सभी लोगों को मिलता है. अगर सरकार ने डीए बढ़ाने का फैसला किया, तो यह 1 जुलाई 2022 से प्रभावी हो जायेगा. अब आपको बताते हैं कि डीए बढ़ने पर किस श्रेणी के कर्मचारी को कितना फायदा होगा.
8,640 रुपये की सैलरी में होगी वृद्धि
सातवें वेतनमान में केंद्रीय कर्मचारियों की मिनिमम बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये है. अगर डीए में 4 फीसदी की भी वृद्धि की जाती है, तो उन्हें 38 फीसदी महंगाई भत्ता का भुगतान किया जायेगा. यानी उन्हें हर महीने 6,840 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा. अभी 34 फीसदी यानी 6,120 रुपये महंगाई भत्ता मिल रहा है. यानी कर्मचारियों को कम से कम 720 रुपये का फायदा होने वाला है. यानी साल में उन्हें 8,640 रुपये का फायदा होने वाला है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.