7th Pay Commission Latest News : अब रिटायरमेंट के दिन ही मिलेगा पेंशन, ये सरकार बना रही है योजना…
असम के मुख्यमंत्री ने विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वे पेंशन वितरण प्रणाली को तेज और कागज रहित बनाने के लिए जनवरी 2022 के भीतर Krityagata और AMTRON दोनों पेंशन पोर्टलों को कोषागार कार्यालयों से जोड़ें.
7th Pay Commission News : असम सरकार अपने कर्मचारियों के लिए एक बेहतरीन योजना लेकर आ रही है, जिसका लाभ रिटायर होने वाले सभी कर्मचारियों को मिलेगा. इस योजना के तहत राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन ही उनका पेंशन भी देगी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को इस संबंध में एक घोषणा की है.
असम के मुख्यमंत्री ने यह घोषणा पेंशन और लोक शिकायत निदेशालय के कामकाज की समीक्षा करते हुए की. उन्होंने विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वे पेंशन वितरण प्रणाली को तेज और कागज रहित बनाने के लिए जनवरी 2022 के भीतर Krityagata और AMTRON दोनों पेंशन पोर्टलों को कोषागार कार्यालयों से जोड़ें.
Pensions should be disbursed fast and in a hassle-free manner. I reiterated this in a review with Directorate of Pension, and took stock of pendency of pension cases and disbursal rate. GoA is working towards a system of providing pension on day of retirement to govt employees. pic.twitter.com/tvloYNOjiV
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 14, 2021
Also Read: एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग सहित ये सेवाएं दो घंटे रहेंगी बंद, जरूरी काम निपटा लें
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रणाली भौतिक दस्तावेजों की आवश्यकता को समाप्त कर देगी और पेंशन वितरण में तेजी लायेगी. राज्य सरकार ने प्रति माह 1,500 पेंशन मामलों के निपटारे का लक्ष्य रखा है, वर्तमान में प्रतिमाह 1,000 मामलों का निपटारा किया जाता है.
सेवानिवृत्ति के दिन पीपीओ तैयार करने के लिए राज्य सरकार ने पेंशनभोगियों को सेवानिवृत्ति की तारीख से छह महीने पहले अपने दस्तावेज जमा करने को कहा है. आज के समय में पेंशन फिक्स होने में समय लगता है , जिससे रिटायर कर्मचारियों को परेशानी होती है. लेकिन रिटायरमेंट के दिन ही पीपीओ मिल जाने से उनकी समस्याओं निदान हो जायेगा.
Posted By : Rajneesh Anand
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.