19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7th Pay Commission: नए साल से 26 हजार हो सकती है कर्मचारियों की बेसिक सैलरी, जानिए वेतन में कितना होगा इजाफा

7th Pay Commission: नये साल में केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी में जोरदार इजाफा हो सकता है. ऐसा होने पर केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 20 हजार रुपये तक का इजाफा हो सकता है. मोदी सरकार फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) को बढ़ाने पर भी विचार कर रही है.

7th Pay Commission: मोदी सरकार (Modi Government) नये साल में केन्द्रीय कर्मचारियों (Central Government Employee) को बड़ी सौगात दे सकती है. नए साल में केन्द्र सरकार (Modi Government) अपने कर्मचारियों को 3 फीसदी (3 percent da hike) बढ़ी हुई महंगाई भत्ते का तोहफा दे सकती है. यानी नये साल में केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी में जोरदार इजाफा (7th Pay Commission) हो सकता है. ऐसा होने पर केन्द्रीय कर्मचारियों (Central government employees) की सैलरी में 20 हजार रुपये तक का इजाफा हो सकता है.

इस साल यानी वर्ष 2021 में केन्द्रीय कर्मचारियों के दो बार महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया. दूसरी छमाही में केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) में दो बार इजाफा किया गया. यानी अभी केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को 31 फीसदी महंगाई भत्ता (Dearness allowance) मिल रहा है. अब उम्मीद की जा रही है कि सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में एक बार फिर 3 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी.

अगर, ऐसा होता है तो कर्मचारियों (Central government employees) को नये साल से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी. यानी अगर केन्द्र सरकार सातवें वेचन आयोग (7th pay Commission) की सिफारिशों के तहत कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दे देती है तो कर्मचारियों की सैलरी में 20 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है. यानी एक बार फिर केन्द्रीय कर्मचारियों की बल्ले बल्ले हो जाएगी.

Also Read: Indian Railway, IRCTC News: महिलाओं के लिए रेलवे की बड़ी सौगात, अब ट्रेनों में रिजर्व होंगी सीट

फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर भी हो रहा विचारः मीडिया रिपोर्ट के अलावा केन्द्र सरकार डीए (DA Hike) के अलावा मोदी सरकार फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) को बढ़ाने पर भी विचार कर रही है. फिटमैंट फैक्टर (Fitment Factor) बढ़ने से केन्द्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में भी इजाफा होगा. गौरतलब है कि, फिटमेंट फैक्टर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बेसिक वेतन (Basic Salary) तय करता है. और अगर, फिटमेंट फैक्टर में इजाफा होता है तो केन्द्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 26 हजार रुपये हो सकती है. अभी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये है.

Also Read: ‘पापा, आपकी बेटी हूं, दान करने की चीज नहीं’, IAS तपस्या परिहार ने अपनी शादी में नहीं कराया कन्यादान

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें