7th Pay Commission Latest News Today: महंगाई की मार से त्रस्त केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी है. रिपोट्र्स के अनुसार जनवरी 2022 में उनके महंगाई भत्ते में वृद्धि हो सकती है. महंगाई भत्ते में वृद्धि के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में वृद्ध होगी.
हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कितनी वृद्धि करने वाली है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार सरकार महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि कर सकती है.
AICPI इंडेक्स के अनुसार नये साल में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है.अगर महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई तो कमर्चारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 34 प्रतिशत हो जायेगा.
डीए में वृद्धि के साथ-साथ केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार प्रमोशन का गिफ्ट भी देने वाली है. साथ ही बजट 2022 से पहले फिटमेंट फैक्टर को लेकर भी चर्चा चल रही है. इस संबंध में फैसला जल्द आने की संभावना है. अगर ऐसा होता है तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों का बेसिक सैलरी भी बढ़ जाएगा.
जानकारों के मुताबिक अगर जनवरी 2022 में महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो कुल डीए 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो सकता है. बढ़े हुए डीए का भुगतान जनवरी 2022 से किया जायेगा और केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में उसी के अनुसार वृद्धि होगी.
महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि के बाद कुल डीए 34 प्रतिशत हो जायेगा और मूल वेतन 18,000 रुपये पर कुल वार्षिक महंगाई भत्ता 73,440 रुपये होगा.
न्यूनतम मूल वेतन पर डीए की गणना
-
कर्मचारी का मूल वेतन 18,000
-
नया महंगाई भत्ता (34%) रु 6120/माह
-
अब तक का महंगाई भत्ता (31%) 5580 रुपये/माह
-
कितना बढ़ा महंगाई भत्ता 6120- 5580 = 540 रुपये/माह
-
वार्षिक वेतन में वृद्धि 540X12 = रु 6,480
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.