दिवाली से पहले कर्नाटक सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि का ऐलान किया है. डीए में तीन प्रतिशत की वृद्धि के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 21.5 प्रतिशत से बढ़कर 24.5 प्रतिशत हो गया है.
कर्नाटक सरकार के आदेश के अनुसार सरकार 2018 के संशोधित वेतनमान में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दरों को एक जुलाई, 2021 से मौजूदा 21.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 24.50 प्रतिशत कर रही है.
यह आदेश पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारियों, जिला पंचायतों के कर्मचारियों, वेतन के नियमित समय-मानों पर कार्यरत कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों के उन पूर्णकालिक कर्मचारियों पर लागू होगा जो नियमित वेतनमान पर हैं.
इससे पहले केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट देते हुए जुलाई से उनके महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की. इस घोषणा के साथ ही केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता 28 से 31 प्रतिशत हो गया है.
केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की वृद्धि पर जनवरी 2020 से रोक लगा दी थी, जिसे जुलाई 2021 में पुनर्बहाल कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने जुलाई से महंगाई भत्ते में जो वृद्धि की है उसका एरियर भी कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट के रूप में मिलेगा.
Posted By : Rajneesh Anand
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.