Loading election data...

7th Pay Commission Updates : दशहरा से पहले बढ़ गया महंगाई भत्ता, जानें कितना

7th Pay Commission Updates : नवरात्रि के पहले ओडिशा सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) को 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया है. इधर केंद्र सरकार के अधीन काम करने वालों को केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही खुशखबरी दे सकती है.

By Amitabh Kumar | September 20, 2022 9:29 AM

7th Pay Commission Updates : महंगाई भत्‍ता बढ़ने का इंतजार केंद्रीय कर्मचारियों को बेसब्री से है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इसको लेकर केंद्र की मोदी सरकार कुछ फैसला ले सकती है. इस बीच कर्मचारियों के लिए अच्‍छी खबर ओडिशा सरकार ने दी है. नवीन पटनायक सरकार ने अपने कर्मचारियों, पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ा दिया है जिससे कर्मचारियों में खुशी की लहर है.

डीए 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत

नवरात्रि के पहले ओडिशा सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) को 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया है. इस बाबत एक विज्ञप्ति जारी की गयी है जिसके अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत वृद्धि को मंजूरी दे दी है. यह वृद्धि एक जनवरी, 2022 से प्रभावी है.

बकाया का भुगतान अलग से

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के इस फैसले से राज्य सरकार के चार लाख कर्मचरियों और 3.5 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा; विज्ञप्ति पर गौर करें तो, जनवरी से अगस्त तक के महंगाई भत्ते के बकाया का भुगतान अलग से किया जाएगा.

Also Read: 7th Pay Commission Update: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी, DA को लेकर मोदी सरकार ले सकती है फैसला
केंद्रीय कर्मचारियों को जल्‍द मिल सकती है खुशखबरी

इधर केंद्र सरकार के अधीन काम करने वालों को केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही खुशखबरी दे सकती है. खबरों की मानें तो दशहरा या दीवाली के पहले महंगाई भत्ता यानी डीए (DA Hike) को लेकर कोई फैसला सरकार ले सकती है. दरअसल, केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले कर्मचारी और पेंशनभोगी महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं. खबरों की मानें तो प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस बाबत कोई निर्णय लिया जा सकता है. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक खबर इस संबंध में नहीं दी गयी है.

डीए कब बढ़ता है कर्मचारियों का (DA Hike Expected Date)

DA/DR की बात करें तो अमूमन इसके बारे में केंद्र सरकार की ओर से मार्च और सितंबर में अच्छी खबर आती है. जैसाकि सितंबर का महीना चल रहा है तो केंद्रीय कर्मचारियों की उम्मीद सरकार से बनी हुई है. त्योहारों का महीना भी आने वाला है तो कर्मचारी डीए (DA hike ) को लेकर ज्यादा उम्मीद लगाये बैठे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version