Loading election data...

7th pay commission: कितना बढ़कर मिलेगा आपका वेतन, DA के बाद कितनी बढ़ गयी आपकी सैलरी ?

सरकार के इस फैसले का असर 1.14 करोड़ कर्मचारी और पेंशनधारकों पर पड़ेगा. इस वक्त सरकारी कर्मचारियों को 17 फीसद डीए मिल रहा है अगर मान लिया जाये कि आपकी बेसिक सैलरी 18000 रुपये है तो डीए 3060 रुपये होगा . 25 फीसद डीए केसाथ यह 5040 महीने हो जाता है. यह गणना 1 जुलाई से होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2021 8:13 AM

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए कैबिनेट में बुधवार को 28 फीसद तक डीए (Dearness Allowance ) बढ़ाने का फैसला लिया गया. लोगों के मन में इस बढ़ोतरी को लेकर कई तरह के सवाल हैं आपको बढ़ा हुआ डीए जुलाई में बहाल किया जायेगा. इस फैसले से यह संभावना जतायी जा रही है कि सरकारी कर्मचारियों को इस महीने के वेतनमें 28% डीए मिलने की संभावना है.

केंद्रीय कर्मचारी और पेंशन धारकों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले का असर 1.14 करोड़ कर्मचारी और पेंशनधारकों पर पड़ेगा. इस वक्त सरकारी कर्मचारियों को 17 फीसद डीए मिल रहा है अगर मान लिया जाये कि आपकी बेसिक सैलरी 18000 रुपये है तो डीए 3060 रुपये होगा . 25 फीसद डीए केसाथ यह 5040 महीने हो जाता है. यह गणना 1 जुलाई से होगी.

Also Read: दिल्ली पुलिस ने ISI एजेंट को किया गिरफ्तार, सेना के खुफिया दस्तावेज के साथ आर्मी एरिया का मैप भी बरामद

1 जनवरी, 2020 से 30 जून, 2021 की अवधि के लिए DA और DR की दर 17%

डीए और डीआर में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है. कोरोना संक्रमण के कारण इसे रोका गया था. महंगाई भत्ता में दो बार संसोधन होता है पहली बार जनवरी और दूसरी बार जुलाई में. डीए और डीआर में वृद्धि से परीक्षक पर 34,401 करोड़ का वार्षिक बोझ पड़ेगा. मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस संबंध में बताया कि जुलाई से फरवरी तक सरकारी खजाने पर 22,934.56 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा. उन्होंने यह भी बताया कि 1 जनवरी, 2020 से 30 जून, 2021 की अवधि के लिए DA और DR की दर 17% रहेगी. इस दर से उन्हें डीए मिल रहा है.

पिछले साल 4 फीसद बढ़ोतरी का फैसला हुआ था, क्या मिलेगा ? 
Also Read: अमेठी के बाद गांधी परिवार के हाथ से खिसकेगी रायबरेली ? “दिशा ” में स्मृति बनी अध्यक्ष – सोनिया उपाध्यक्ष

ध्यान रहे कि मार्च 2020 में डीए में 4 फीसद बढ़ोतरी का फैसला लिया गया था 21 प्रतिशत डीए की योजना कोरोना संक्रमण के दौरान ठप हो गयी. सरकारी कर्मचारियों को 17 डीए मिलता रहा. सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जुलाई के वेतन पर 28% की बढ़ोतरी प्रभावी होगी और जनवरी 2020- जून 2021 की अवधि के लिए कोई बकाया नहीं होगा, जिसका अर्थ है कि पिछले साल घोषित 4% बढ़ोतरी नहीं मिली.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version