अच्छी शुरुआत के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट

मुंबई : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजारनेबढ़त के साथ शुरुआत की,लेकिन बादमें बाजारमें कमजोरी का रुख दिखने लगा. सुबहसेंसेक्स 50 अंकउछलकर 25538 पर औरनिफ्टी20 अंक बढ़कर7838 अंक पर खुला. हालांकि इसके बाद बाजार में कमजोरी का रुख दिखने लगा. सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स जहां 22 अंक गिरकर 25467 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 10:24 AM

मुंबई : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजारनेबढ़त के साथ शुरुआत की,लेकिन बादमें बाजारमें कमजोरी का रुख दिखने लगा. सुबहसेंसेक्स 50 अंकउछलकर 25538 पर औरनिफ्टी20 अंक बढ़कर7838 अंक पर खुला.

हालांकि इसके बाद बाजार में कमजोरी का रुख दिखने लगा. सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स जहां 22 अंक गिरकर 25467 अंक पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी आठ अंक गिर कर 7806 अंक पर कारोबार कर रहा था.

आज बाजार काे ऑटो, एफएमसीजी व फॉर्मा शेयरों में खरीदारी से थोड़ा सहारा मिलता दिख रहा है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर डॉ रेड्डी, टैक महिंद्रा, जी लिमिटेड, एशियन पैंट्स जैसी दिग्गज कंपनियां टॉप परफाॅर्मर बनी हैं. इनके शेयरों में एक से तीन प्रतिशत का उछाल दिख रहा है.

वहीं, भारती बैंक ऑफ बड़ौदा, भारती एयरटेल, एसबीआइ, गेल जैसी दिग्गज कंपनियां टॉप लूजर बनीं हैं. इनके शेयरों में साढ़े सात से डेढ़ प्रतिशत तक की गिरावट आयी है. बीएसइ पर सिर्फ मिड कैप और स्मॉल कैपसूचकांक ही हल्के हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. शेष सभी सूचकांक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version