लंदन : विनम्र तरीके से की गयी अपने तीखे भाव वाली टिप्पणियों के लेकर अक्सर विवादों से घिर रहने वाले रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि उनके आसपास पहले से काफी बारूद फैला है, जिससे उन्हें निबटना है और वे इसमें और इजाफा नहीं चाहते हैं. लंदन के शिकागो बूथ स्कूल में एक परिचर्चा के दौरान राजन से जब एकविषय के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था कि वह अपने आसपास और बारूद नहीं चाहते.
राजन का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के एक बड़े नेतासुब्रमण्यन स्वामी ने तीन दिन पहले राजन पर तीखा हमला किया था और कहा था कि उनके द्वारा ब्याज दर बढ़ाने से उद्योगों पर बुरा असर पड़ा और देश में बेरोजगारी बढ़ी. स्वामी ने उन्हें वापस शिकागो भेजने तक की बात कह दी थी.
ध्यान रहे कि पिछले महीने अमेरिका में एक कार्यक्रम में रघुराम राजन ने भारतीय अर्थव्यवस्था को अंधों में काना राजा बताया था, जिसका वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीखा विरोध किया था. सरकार से उनके संबंधों पर भी अक्सर मीडिया में कयास लगाये जाते हैं.
बीते दिनों राजन ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि सरकार ने उनसे अभी तक दूसरे कार्यकाल के बारे में पूछा नहीं है, अगर पूछा जायेगा तो वे अपना जवाब देंगे. दरअसल, एक वर्ग द्वारा रघुराम राजन को रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में दूसरा कार्यकाल दिये जाने का विरोध कर रहा है. जबकि एक वर्ग चाहता है कि वे दोबारा रिजर्व बैंक के गवर्नर बनें. इस साल सितंबर में राजन का कार्यकाल खत्म हो रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.