जल्द आएगा छोटा निजी विमान जो घर के बाग से भी भर सकेगा उड़ान

बर्लिन : जर्मनी की एक स्टार्ट-अप कंपनी विश्व का पहला बिजली से चलने वाला व्यक्तिगत विमान बना रही है जिसे दीवार में लगे सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है और यह आपके बाग से भी उडान भर सकेगा और उतर भी सकेगा. यह विमान पारिस्थितिकी अनुकूल हैं. दो सीटों वाले पूरी तरह से बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 3:11 PM

बर्लिन : जर्मनी की एक स्टार्ट-अप कंपनी विश्व का पहला बिजली से चलने वाला व्यक्तिगत विमान बना रही है जिसे दीवार में लगे सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है और यह आपके बाग से भी उडान भर सकेगा और उतर भी सकेगा. यह विमान पारिस्थितिकी अनुकूल हैं. दो सीटों वाले पूरी तरह से बिजली से चलने वाले इस विमान में डक्ट वाले पंखे होंगे ताकि इसे पारंपरिक हेलीकॉप्टर से ज्यादा आसान तथा सुरक्षित बनाया जा सके और इससे ज्यादा आवाज भी न हो.

यूरोपीयन स्पेस एजेंसी के कारोबार इन्क्यूबेटर में मौजूद कंपनी लिलम के मुख्य कार्यकारी डैनियल वेगैंड ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य है रोजमर्रा के उपयोग के लिए एक विमान विकसित करना. हम एक विमान बना रहे हैं जिसके लिए हवाईअड्डे पर जटिल और खर्चीले बुनियादी ढांचे की जरुरत न हो.’

इस कंपनी की स्थापना म्यूनिख विश्वविद्यालय के डैनियल समेत चार स्नातकों ने की है. डैनियल ने कहा, ‘शोर-शराबा और प्रदूषण घटाने के लिए हम बिजली से चलने वाले ईंजन का उपयोग कर रहे हैं ताकि इसका उपयोग शहरी इलाके के पास भी किया जा सके.’ उन्होंने कहा कि इस विमान का दायरा 500 किलोमीटर होगा और इसकी बिक्री 2018 से हो सकेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version