9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजन के सेवा विस्तार के बारे में निर्णय किसी बात से प्रभावित हुए बिना किया जाएगा: जेटली

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को तत्काल बर्खास्त किये जाने की मांग से जुडे सवाल को टाल गये और कहा कि सरकार तथा रिजर्व बैंक जिम्मेदार संस्थान हैं तथा ‘किसी अन्य कारक’ से प्रभावित हुए बिना निर्णय किया जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे […]

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को तत्काल बर्खास्त किये जाने की मांग से जुडे सवाल को टाल गये और कहा कि सरकार तथा रिजर्व बैंक जिम्मेदार संस्थान हैं तथा ‘किसी अन्य कारक’ से प्रभावित हुए बिना निर्णय किया जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मुद्दे महत्वपूर्ण हैं न कि व्यक्ति. दूसरी बात, रिजर्व बैंक के गवर्नर को दूसरा कार्यकाल मिलेगा या नहीं और इस मुद्दे पर उनकी खुद की राय क्या है, क्या ये बातें चौराहे पर चर्चा करने की हैं.’ जेटली ने समाचार चैनल ईटी नाऊ से कहा कि सरकार बेहद जिम्मेदार संस्थान है और रिजर्व बैंक भी ऐसा ही है. ‘‘हम अपने निर्णय अन्य कारकों द्वारा प्रभावित हुए बिना लेंगे.’

उनसे स्वामी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री रह चुके राजन को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है. पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि राजन मानसिक रुप से पूरी तरह भारतीय नहीं हैं और उन्होंने जानबूझकर अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है.जेटली ने कहा कि रिजर्व बैंक तथा वित्त मंत्रालय के बीची काफी परिपक्व प्रकार का स्तर का विचार विमर्श होता है और इस पर हममें से किसी को सार्वजनिक चर्चा में कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें