13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों की बढ़त के बाद 69 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 7,870 पर

मुंबई : कुछ लोकप्रिय कार माडलों के दुर्घटना परीक्षण में फेल होने से आज वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के रुख के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 69 अंक टूट गया. इसके अलावा अमेरिका के मजबूत आर्थिक आंकडों से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढोतरी की संभावना भी बढी है जिससे धारणा […]

मुंबई : कुछ लोकप्रिय कार माडलों के दुर्घटना परीक्षण में फेल होने से आज वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के रुख के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 69 अंक टूट गया. इसके अलावा अमेरिका के मजबूत आर्थिक आंकडों से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढोतरी की संभावना भी बढी है जिससे धारणा प्रभावित हुई. देश की सबसे बडी कार कंपनी मारुति सुजुकी का शेयर 0.81 प्रतिशत टूटकर 3,917 रुपये रह गया. कंपनी के सेलेरियो तथा ईको मॉडल ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश परीक्षण में विफल रहे हैं.

मारुति की मूल कंपनी सुजुकी ने ईंधन दक्षता परीक्षण के लिए उचित तरीका नहीं अपनाने की बात स्वीकार की है जिसका उसके शेयरों पर असर रहा. महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 1.59 प्रतिशत के नुकसान से 1,320.10 रुपये रह गया. बीएसई वाहन खंड का सूचकांक 1.28 प्रतिशत नीचे आ गया. चौथी तिमाही में 5,367.14 करोड रुपये का रिकार्ड नुकसान दर्ज करने के बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 3.25 प्रतिशत चढ गया.

बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड के कोष प्रबंधक इक्विटी श्रेयष देवाल्कर ने कहा कि अप्रैल में अमेरिका में उपभोक्ता मूल्य बढने से वहां ब्याज दरों में बढोतरी की संभावना बढी है. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख से खुलने के बाद नीचे बना रहा और 25,503.40 अंक के निचले स्तर तक गया. हालांकि, बाद में एसबीआई, ओएनजीसी और एलएंडटी में लिवाली से सेंसेक्स का नुकसान कुछ सिमट गया.

अंत में सेंसेक्स 69 अंक या 0.27 प्रतिशत के नुकसान से 25,704.61 अंक पर बंद हुआ. पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 284.04 अंक चढा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 20.60 अंक या 0.26 प्रतिशत के नुकसान से 7,870.15 अंक रह गया. एसबीआई के सहयोगी बैंकों स्टेट बैंक आफ मैसूर और स्टेट बैंक आफ त्रावणकोर में लगातार दूसरे दिन तेजी का सिलसिला रहा. इन बैंकों के शेयरों में क्रमश: 9.44 प्रतिशत तथा 2.37 प्रतिशत का लाभ रहा.

बीएसई का स्माल कैप 0.22 प्रतिशत ऊंचा रहा. मिडकैप में 0.01 प्रतिशत का नुकसान रहा. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.05 प्रतिशत नुकसान में रहा. हांगकांग का हैंगसेंग 1.45 प्रतिशत तथा चीन का शंघाई 1.27 प्रतिशत नुकसान में रहा. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नीचे चल रहे थे. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 नुकसान में रहे. आईसीआईसीआई बैंक का शेयर स्थिर रहा.

बजाज आटो में 1.85 प्रतिशत, एमएंडएम में 1.59 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प में 1.47 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 1.26 प्रतिशत, भेल में 1.16 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 1.10 प्रतिशत, हिंद यूनिलीवर में 0.97 प्रतिशत, मारति में 0.81 प्रतिशत तथा टीसीएस में 0.77 प्रतिशत की गिरावट रही. वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी का शेयर 1.83 प्रतिशत चढ गया. एसबीआई में 1.78 प्रतिशत, एलएंडटी में 1.24 प्रतिशत, ल्यूपिन में 1.18 प्रतिशत तथा आईटीसी में 0.76 प्रतिशत का लाभ रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें