एप्पल बेंगलुर में आईओएस ऐप डिजाइन, विकास केंद्र खोलेगी

नयी दिल्ली: अमेरिका की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एप्पल बेंगलुर में ऐप डिजाइन एवं विकास केंद्र खोलेगी ताकि आईओएस मंच के लिए रचनात्मक मोबाइल ऐप तैयार करने के लिए भारत में डेवलपरों को मदद की जा सके.कुक आईफोन के लिए महत्वपूर्ण बाजार के रुप में उभर रहे भारत की यात्रा पर कल रात मुंबई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 8:21 PM

नयी दिल्ली: अमेरिका की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एप्पल बेंगलुर में ऐप डिजाइन एवं विकास केंद्र खोलेगी ताकि आईओएस मंच के लिए रचनात्मक मोबाइल ऐप तैयार करने के लिए भारत में डेवलपरों को मदद की जा सके.कुक आईफोन के लिए महत्वपूर्ण बाजार के रुप में उभर रहे भारत की यात्रा पर कल रात मुंबई पहुंचे. कल हैदराबाद में मानचित्रण के लिए विकास केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे. अपनी चार दिन की यात्रा में वह शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात भी करेंगे.कंपनी ने हालांकि बेंगलूर की परियोजना के लिए निवेश की घोषणा नहीं की. यह केंद्र 2017 की शुरुआत में खुलने की उम्मीद है.

एप्पल ने एक बयान में कहा है, ‘‘कंपनी भारत के स्टार्टअप केंद्र में बेंगलुर में डिजाइन एवं विकास केंद्र स्थापित करेगी. भारत में हजारों डेवलपर आईओएस :आईफोन, आईपैड और आईपैड टच फाउंडेशन: के लिए ऐप बनाते हैं. इस पहल से उन्हें अतिरिक्त, विशेष सहायता प्रदान करेगा।’ अमेरिका और यूरोप में बिक्री में गिरावट का सामना कर रही एप्पल भारत में खुदरा दुकानें खोलने पर विचार कर रही है. कंपनी ने कहा कि एप्पल की टीम बेहतरीन प्रौद्योगिकी के संबंध में डेवलपरों के साथ काम करेगी और इससे उन्हें अपना कौशलबढाने और आईओएस से जुडे अपने ऐप के डिजाइन, गुणवत्ता और प्रदर्शन में बदलाव लाने में मदद मिलेगी.
कुक ने कहा, ‘‘भारत विश्व में सबसे अधिक गतिशील और उद्यमी आईओएस विकास करने वालों की भूमि है. बेंगलुर में नए केंद्र खोलकर हम डेवलपरों को उपकरणों तक पहुंच मुहैया करा रहे हैं जिससे उन्हें वैश्विक स्तर पर ग्राहकों के लिए नवोन्मेषी ऐप बनाने में मदद मिलेगी
एप्पल के चीन में 33 दुकानों का नेटवर्क है और वह भारत में पुराने आईफोन के आयात और बिक्री की मंजूरी मांग रही है लेकिन भारत सरकार ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है.कुक ने हाल में कंपनी के वित्तीय नतीजे की घोषणा के दौरान कहा कि भारत आज जहां है चीन उस स्थिति में सात से 10 साल पहले था और मुझे लगता है कि वहां वाकई बडे अवसर हैं.भारत विश्व का तीसरा सबसे बडा स्मार्टफोन बाजार है जहां पिछले साल 10 करोड स्मार्टफोन बिके. इस साल इसमें 25 प्रतिशत बढोतरी का अनुमान है. हालांकि, एप्पल के आईफोन की बाजार हिस्सेदारी सिर्फ दो प्रतिशत है.
एप्पल ने अपने बयान में कहा कि कंपनी द्वारा स्थापित किए जाने वाले केंद्र में हर सप्ताह एप्पल के विशेषज्ञ डेवलपरों के लिए ऐप समीक्षा की सुविधा प्रदान करेंगे.इस केंद्र में आईओएस, मैक, एप्पल टीवी और एप्पल वाच के लिए ऐप निर्माण से जुडी प्रोग्रैमिंग भाषा, स्विफ्ट के संबंध दिशानिर्देश और मदद प्रदान की जाएगी. एप्पल के मुख्य कार्यकारी की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जबकि अमेरिकी कंपनी आईफोन बिक्री में पहली बार गिरावट के बाद भारत जैसे नए वृद्धि बाजारों पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version