21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुक ने हैदराबाद में किया एपल मैप्स विकास केंद्र का उद्घाटन

हैदराबाद : एपल इंक ने आज यहां एक नया कार्यालय खोलने की घोषणा की जो आईफोन, आईपैड, मैक और एपल वॉच समेत इसके उपकरणों के लिए मानचित्र (एपल मैप्स) के विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा. कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया कि इस केंद्र में वह कितना निवेश करना चाहती है. कैलिफोर्निया की प्रमुख प्रौद्योगिकी […]

हैदराबाद : एपल इंक ने आज यहां एक नया कार्यालय खोलने की घोषणा की जो आईफोन, आईपैड, मैक और एपल वॉच समेत इसके उपकरणों के लिए मानचित्र (एपल मैप्स) के विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा. कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया कि इस केंद्र में वह कितना निवेश करना चाहती है.

कैलिफोर्निया की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस निवेश से मानचित्र विकास में तेजी आएगी और 4,000 रोजगार का सृजन होगा. कुक ने कहा, ‘हम हैदराबाद में यह नया कार्यालय खोलकर रोमांचित महसूस कर रहे हैं जो मानचित्र विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा.’

उन्होंने कहा, ‘यहां बेहतरीन प्रतिभाएं हैं और हम अपना परिचालन बढाने पर अपना संबंध बढाने और ज्यादा से ज्यादा विश्वविद्यालयों और भागीदारों को अपने मंच से जोडेंगे.’ बयान में कहा गया कि एपल मैप्स को लगातार अद्यतन करती रही है और नई विशेषताएं जोडती रही है जिनमें 3डी व्यू, फ्लाइओवर विशिष्टताएं आदि शामिल हैं ताकि ग्राहकों को आसान से खरीदारी, खाने और पास-पडोस के स्थान ढूंढने में मदद की जा सके.

आईओएस9 एपल में ‘ट्रांजिट’ जुडने से विश्व भर के 300 से अधिक शहरों में रेलगाडी, सबवे, बस या चलने-फिरने के रास्ते की जानकारी उपलब्ध है. कंपनी ने कहा कि नया केंद्र वेवरॉक परिसर में है जो विस्तृत होते ‘मैप्स’ दल के लिए विश्व-स्तरीय एलईईडी प्रमाणित सुविधा प्रदान करेगा.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री कल्वकुंतला चंद्रशेखर राव ने कहा कि राज्य इस बात से सम्मानित महसूस कर रहा है कि एपल ने ‘मैप्स’ विकास के कार्यालय की स्थापना के लिए हैदराबाद को चुना. उन्होंने कहा, ‘इससे यहां हजारों रोजगार पैदा होंगे ओर यह हमारे सक्रिय रवैये, अच्छी गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे और इस क्षेत्र में मौजूद उत्कृष्ट प्रतिभाओं का प्रमाण है.’

आरएमएसआई के मुख्य कार्यकारी अनूप जिंदल ने कहा, ‘एपल विश्व की शीर्ष नवोन्मेषी कंपनियों में से एक है. हमें गर्व है कि उन्होंने इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए भागीदारी करने के संबंध में हमें चुना.’ आरएमएसआई वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी है जो जीआईएस, माडलिंग एवं एनेलिटिक्स और साफ्टवेयर सेवाएं प्रदान करती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें