कड़े पी-नोट नियमों के चलते सेंसेक्स 98 अंक गिरा

मुंबई : बाजार नियामक सेबी द्वारा पी-नोट को लेकर कड़े दिशानिर्देश जारी करने के बाद शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन कमजोर रुख बना रहा. उतार-चढ़ाव भरे बाजार में विदेशी एवं घरेलू निवेशकों की बिकवाली से सेंसेक्स 98 अंक गिरकर 25,301.90 अंक रह गया. इसके अलावा अमेरिका फेडरल रिजर्व की अप्रैल में हुई बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 10:10 AM


मुंबई :
बाजार नियामक सेबी द्वारा पी-नोट को लेकर कड़े दिशानिर्देश जारी करने के बाद शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन कमजोर रुख बना रहा. उतार-चढ़ाव भरे बाजार में विदेशी एवं घरेलू निवेशकों की बिकवाली से सेंसेक्स 98 अंक गिरकर 25,301.90 अंक रह गया. इसके अलावा अमेरिका फेडरल रिजर्व की अप्रैल में हुई बैठक का ब्यौरा जारी होने के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे टूटकर 67.50 रुपये प्रति डालर के स्तर पर आने से भी बाजार का रुख गिरावट में रहा. फैडरेल रिजर्व के ब्यौरे में जून माह में ब्याज दरों में वृद्धि का संकेत दिया गया है. इससे कारोबारी धारणा प्रभावित हुई. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 187.67 अंक यानी 0.73 प्रतिशत और निफ्टी में 65.20 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की गिरावट रही. बाजार नियामक सेबी ने कल पी-नोट्स से जुड़े दिशानिर्देशों कोकड़ा कर दिया. आमतौर पर विवादों में रहने वाले इस विदेशी निवेश साधन का प्रयोग करने वाले सभी अंतिम प्रयोगकर्ताओं के लिए भारत के मनी लांड्रिंग कानून का पालन करना अनिवार्य बना दिया. इसे जारी करने वालों से इसके किसी भी संदिग्ध उल्लंघन के बारे में तत्काल सूचना देने को कहा गया है.


बाजार का सुबह का हाल

मुंंबई : भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मतगणना के दिन बड़ी गिरावट के बाद सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सपाट कारोबार करते दिख रहे हैं. भारतीय शेयर बाजार के दोनों अहम सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आज हल्के हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

सुबह के दस बजे के करीब सेंसेक्स 45 अंक चढ़ कर 25, 444 अंक पर जबकि निफ्टी लगभग पांच अंक चढ़ कर 7788 अंक पर कारोबार कर रहा है. आज बाजार में अडानी पोर्ट, टाटा पॉवर, टाटा मोटर्स, आइटीसी व एनटीपीसी के शेयर टॉप परफॉर्मर बने हैं, जबकि लूपिन, सिप्ला, बीपीसीएल, भारती एयरटेल व आइसीआइसीआइ बैंक के शेयर टॉप लूजर बने हैं.

Next Article

Exit mobile version