पूर्व वित्त सचिव रतन पी वटल बने नीति आयोग के प्रधान सलाहकार
नयी दिल्ली :पूर्व वित्त सचिव रतन पी वटल ने नीति आयोग में सामाजिक क्षेत्र के लिए प्रधान सलाहकार नियुक्त किया है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक उन्हें तीन साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है. वह फरवरी में सेवानिवृत्त हुए थे. हालांकि, वटल को बाद में वित्त सचिव […]
नयी दिल्ली :पूर्व वित्त सचिव रतन पी वटल ने नीति आयोग में सामाजिक क्षेत्र के लिए प्रधान सलाहकार नियुक्त किया है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक उन्हें तीन साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है.
वह फरवरी में सेवानिवृत्त हुए थे. हालांकि, वटल को बाद में वित्त सचिव के तौर पर दो महीने के लिए सेवा विस्तार मिल गया था जो अप्रैल में खत्म हो गया था. वटल आंध्र प्रदेश काडर के आईएएस अधिकारी हैं और पिछले साल अगस्त से इस साल अप्रैल के बीच वित्त सचिव रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.