80 प्रतिशत ग्राहकों को दुकान की बजाय ऑनलाइन शॉपिंग है पसंद

नयी दिल्ली: ऑनलाइन खरीदारी ज्यादा लोकप्रिय है और 80 प्रतिशत खरीदार अपनी पसंदीदा चीजें खरीदने के लिए दुकानों पर जाने के बजाय इंटरनेट पर खरीदना चाहते हैं. यह बात एक नये रपट में कही गयी.याहू और माइंडशेयर द्वारा ग्राहकों के खरीदारी पैटर्न पर संयुक्त अध्ययन में कहा गया कि 31 प्रतिशत खरीदार दुकान पर जाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 2:46 PM

नयी दिल्ली: ऑनलाइन खरीदारी ज्यादा लोकप्रिय है और 80 प्रतिशत खरीदार अपनी पसंदीदा चीजें खरीदने के लिए दुकानों पर जाने के बजाय इंटरनेट पर खरीदना चाहते हैं. यह बात एक नये रपट में कही गयी.याहू और माइंडशेयर द्वारा ग्राहकों के खरीदारी पैटर्न पर संयुक्त अध्ययन में कहा गया कि 31 प्रतिशत खरीदार दुकान पर जाकर खरीदने में लगने वाला समय और मेहनत बचाने के लिए ऑनलाइन खरीदारी करते हैं.

रपट के मुताबिक 28 प्रतिशत ग्राहक रियायत आदि के लिए ऑनलाइन खरीदारी करते हैं जबकि 21 प्रतिशत कभी भी कहीं भी खरीदारी के सुविधा के कारण इंटरनेट पर सामान खरीदते हैं. इस रपट में यह भी कहा गया कि कैसे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों के मुकाबले मोबाइल फोन ज्यादा खरीद रहे हैं ताकि वे ऑनलाइन खरीदारी कर सकें.
माइंडशेयर के मुख्य उत्पाद अधिकारी एम ए पार्थसारथ्ज्ञी ने कहा, ‘‘भारत में ई-वाणिज्य का दायरा शायद विश्व में सबसे अधिक गतिशील है जो विशेष तौर पर मोबाइल प्रणाली के प्रसार के कारण संभव हुआ.’ रपट में कहा गया कि ज्यादातर ग्राहक कपडे, इलेक्ट्रानिक उपकरण, बच्चों और पालतू पशुओं से जुडे उत्पाद खरीदने के लिए सिर्फ मोबाइल उपकरणों का उपयोग करते हैं.
रपट में दावा गया कि मोबाइल फोन पर ज्यादातर खरीद आम उपयोग और आवेग में खरीदी जाने वाली वस्तुओं की होती है बजाए मंहगी चीजों के रपट के मुताबिक 90 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता यात्र, संगीत, फिल्म आदि से जुडी चीजें खरीदने के लिए मोबाइल उपकरणों का उपयोग करते हैं. इनके विपरीत 36 प्रतिशत लोग बीमा जैसे उत्पाद खरीदने के लिए पर्सनल कंप्यूटर या लैपटाप का उपयोग करते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version