HSBC ने भारत में शाखाओं की संख्या घटाकर आधी की, 300 लोग बेरोजगार

मुंबई : ब्रिटेन के दिग्गज बैंक एचएसबीसी ने एकीकरण प्रक्रिया के तहत भारत में अपनी शाखाओं की संख्या घटाकर आधी यानी 26 करने की घोषणा की है. इससे 300 नौकरियों का नुकसान होगा. अब बैंक की 14 शहरों में शाखाओं की संख्या 26 पर आ जाएंगी. अभी 29 शहरों में बैंक की 50 शाखाएं हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 7:52 PM

मुंबई : ब्रिटेन के दिग्गज बैंक एचएसबीसी ने एकीकरण प्रक्रिया के तहत भारत में अपनी शाखाओं की संख्या घटाकर आधी यानी 26 करने की घोषणा की है. इससे 300 नौकरियों का नुकसान होगा. अब बैंक की 14 शहरों में शाखाओं की संख्या 26 पर आ जाएंगी. अभी 29 शहरों में बैंक की 50 शाखाएं हैं. बैंक ने बयान में कहा कि प्रभावित शाखाओं से उसका सिर्फ 10 प्रतिशत ग्राहकों पर असर होगा.

इस प्रक्रिया में 300 नौकरियों की कटौती होगी, जो देश में बैंक के 33,000 कर्मचारियों की संख्या का एक प्रतिशत से कम है. एचएसबीसी इंडिया के मुख्य कार्यकारी स्टुअर्ट मिल्ने ने कहा, ‘उपभोक्ताओं की आकांक्षाओं में लगातार बदलाव आ रहा है और हमें उसी के अनुरुप काम करना होगा. एचएसबीसी के लिए भारत प्राथमिकता वाला बाजार है और हम सतत वृद्धि हासिल करने के लिए यहां निवेश करना जारी रखेंगे.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version