19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 101 अंक नीचे

मुंबई : विदेशी बाजारों में गिरावट के बीच चौतरफा मुनाफा बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 101 अंक टूटा. सेंसेक्स में दो सप्ताह में यह सबसे बड़ी गिरावट है. बिकवाली दबाव के कारण टाटा स्टील तथा सेसा स्टरलाइट की अगुवाई में सूचकांक आधारित 22 शेयरों में गिरावट आई. बीएसई के 12 में […]

मुंबई : विदेशी बाजारों में गिरावट के बीच चौतरफा मुनाफा बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 101 अंक टूटा. सेंसेक्स में दो सप्ताह में यह सबसे बड़ी गिरावट है. बिकवाली दबाव के कारण टाटा स्टील तथा सेसा स्टरलाइट की अगुवाई में सूचकांक आधारित 22 शेयरों में गिरावट आई. बीएसई के 12 में से 10 क्षेत्रवार सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 21,154.76 अंक की उंचाई को छू गया. हालांकि अंतत: यह 101.33 अंक या 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,032.88 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले 2 जनवरी को सेंसेक्स में 252.15 अंक की गिरावट आई. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 30.90 अंक टूटकर 6,241.85 अंक पर बंद हुआ.

इनवेंचर ग्रोथ एंड सिक्युरिटीज के प्रमुख (अनुसंधान) मिलन बाविशी ने कहा, धातु व खनन क्षेत्र के शेयर बिकवाली दबाव में रहे. टाटा स्टील में बीते दो दिन से मुनाफा बिकवाली देखी जा रही है. इसी तरह जिंदल स्टील तथा एनएमडीसी के शेयर में भी लगभग दो प्रतिशत (प्रत्येक) की गिरावट आई. बीते दो सत्रों में सेंसेक्स में 421 अंक का लाभ हुआ था. कल सेंसेक्स लग्भग 376 चढ़कर सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर चला गया था.

विश्लेषकों का कहना है कि एशिया में कमजोररुख तथा यूरोप में बाजारों के नरमरुख के साथ खुलने का असर बाजार पर देखने को मिला. स्थानीय बाजार में टाटा स्टील का शेयर 2.91 प्रतिशत, सेसा स्टरलाइट का 1.79 प्रतिशत, टीसीएस 1.78 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक का 1.77 प्रतिशत तथा विप्रो का शेयर 1.56 प्रतिशत टूटा. वहीं सिप्ला, डा रेड्डीज लेबोरेटरीज, इन्फोसिस तथा एचडीएफसी का शेयर लाभ में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें