profilePicture

खुदरा क्षेत्र में एफडीआई से बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ेगी: केजरीवाल

नयी दिल्ली: बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति को पलटने के फैसले को उचित ठहराते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि यदि इसे लागू किया जाता है, तो छोटे दुकानदारों का कारोबार ठप्प हो जाएगा और इससे बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ेगी. केजरीवाल ने आज यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2014 11:24 PM
an image

नयी दिल्ली: बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति को पलटने के फैसले को उचित ठहराते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि यदि इसे लागू किया जाता है, तो छोटे दुकानदारों का कारोबार ठप्प हो जाएगा और इससे बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ेगी.

केजरीवाल ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को लागू किया गया, तो इससे छोटे दुकानदारों का कारोबार बंद हो जाएगा. मुझे एक ऐसे देश का नाम बताएं जहां खुदरा क्षेत्र में एफडीआई से रोजगार बढ़ा है. काफी लोग मेरे पास रोजगार मांगने आते हैं. कारोबारी और उद्योगपति रोजगार देते हैं.’‘ कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने देश को ऐसा बना दिया है जहां कुछ भी ठीक नहीं है.

दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने कल पूर्ववर्ती शीला दीक्षित सरकार द्वारा बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में अनुमति के फैसले को पलट दिया था. दिल्ली सरकार ने कहा था कि वॉलमार्ट व टेस्को जैसे वैश्विक रिटेलरों को अपनी दुकानें खोलने की अनुमति देने से बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ेगी.

केजरीवाल ने कहा था कि उनकी सरकार ने दिल्ली में एफडीआई की अनुमति का फैसला पलटा है लेकिन आम आदमी पार्टी वैसे कुल मिलाकर एफडीआई के खिलाफ नहीं है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version