Loading election data...

वैट में कटौती के बाद कार हुई सस्ती

नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में टोयोटा की कैमरी हाइब्रिड और मारति सुजुकी इंडिया की मध्यम आकार की सेडान सियाज तथा बहुउद्देश्यीय वाहन अर्टिगा के दाम घट गए हैं . इन वाहनों के डीजल संस्करणों में माइक्रो हाइब्रिड प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है. दिल्ली सरकार ने ऐसे वाहनों पर मूल्यवर्धित कर (वैट) घटा दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 6:57 PM

नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में टोयोटा की कैमरी हाइब्रिड और मारति सुजुकी इंडिया की मध्यम आकार की सेडान सियाज तथा बहुउद्देश्यीय वाहन अर्टिगा के दाम घट गए हैं . इन वाहनों के डीजल संस्करणों में माइक्रो हाइब्रिड प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है. दिल्ली सरकार ने ऐसे वाहनों पर मूल्यवर्धित कर (वैट) घटा दिया है. दिल्ली में वैट की दर 12.5 से घटाकर 5 प्रतिशत किए जाने के बाद टोयोटा किर्लोस्कर की कैमरी हाइब्रिड के दाम 2.3 लाख रुपये कम हो गए हैं. पहले इस वाहन का दाम 33.2 लाख रुपये था जो अब दिल्ली शोरुम में घटकर 30.9 लाख रपये रह गया है.

इसी तरह वैट कटौती के बाद दिल्ली में मारुति की सियाज की कीमत में 68,534 रुपये तक की कटौती होगी. इसके विभिन्न संस्करणों का दाम अब 7.68 से 9.59 लाख रुपये होगा. पहले इसकी कीमत 8.23 लाख से 10.28 लाख रुपये थी. वहीं एचएचवीएस प्रौद्योगिकी (हाइब्रिड) प्रौद्योगिकी वाली अर्टिका की कीमत में 61,891 रुपये तक की कमी आएगी. अब इस वाहन का दाम 7.08 लाख से 8.66 लाख रुपये रह गया है. पहले दिल्ली शोरुम में इसकी कीमत 7.58 लाख से 9.28 लाख रुपये के बीच थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version