यूसी ब्राउजर 9.5 लांच सबसे तेज डाउनलोड
पापुलर मोबाइल इंटरनेट सॉफ्टवेयर और सर्विस प्रोवाइडर यूसी वेब ने ऐंड्रॉयड के लिये नया वजर्न यूसी ब्राउजर 9.5 पेश किया है. कंपनी ने दावा किया है कि यूसी ब्राउजर 9.5 इस वक्त मौजूद किसी भी मोबाइल ब्राउजर से तेज स्पीड से डाउनलोड करता है. इसमें कई भाषाओं और फांट्स के लिए सपोर्ट जोड़ा गया है. […]
पापुलर मोबाइल इंटरनेट सॉफ्टवेयर और सर्विस प्रोवाइडर यूसी वेब ने ऐंड्रॉयड के लिये नया वजर्न यूसी ब्राउजर 9.5 पेश किया है. कंपनी ने दावा किया है कि यूसी ब्राउजर 9.5 इस वक्त मौजूद किसी भी मोबाइल ब्राउजर से तेज स्पीड से डाउनलोड करता है. इसमें कई भाषाओं और फांट्स के लिए सपोर्ट जोड़ा गया है. इसमें एक वेब ऐप्लिकेशन सेंटर, यूसी होमस्क्रीन विजेट और इमेज व्यूअर फीचर भी है.
माना जा रहा है कि नया वजर्न पिछले यूसी ब्राउजर की तुलना में 15 फीसदी तेज डाउनलोड करता है. यूसी वेब के मुताबिक स्मूद ब्राउजिंग एक्स्पीरियंस के लिए 2एक्स परफार्मेस को भी सुधारा गया है. यूसी ब्राउजर 9.5 के वेब ऐप्लिकेशन सेंटर से यूजर दूसरे वेब ऐप आसानी से इंस्टॉल करके चला सकते हैं. इमेज व्यू्अर स्क्रीन फोटो ऐल्बम की तरह है, जहां वेबपेज की तस्वीरें दिखाई देती हैं. जरूरी चीजों में जेस्चर कंट्रोल, फॉन्ट अजस्टमेंट और टाइपिंग ऑप्टिमाइजेशन शामिल है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.