16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन का टिकट नहीं हुआ कन्फर्म तो ”टेंशन न लें”, ”एयर इंडिया है न”

नयी दिल्ली : ‘ट्रेन का टिकटकन्फर्मनहीं हुआ है और आपके लिये जाना भी बहुत जरूरी है तो यह खबर आपके लिये है. ‘जी हां’ ऐसे हालात से आए दिन लोगों को जूझना पड़ता है लेकिन अब एयर इंडिया आपकी मदद करेगा. एयर इंडिया जल्द ही राजधानी रेलगाडियों के उन यात्रियों की मदद के लिए आगे […]

नयी दिल्ली : ‘ट्रेन का टिकटकन्फर्मनहीं हुआ है और आपके लिये जाना भी बहुत जरूरी है तो यह खबर आपके लिये है. ‘जी हां’ ऐसे हालात से आए दिन लोगों को जूझना पड़ता है लेकिन अब एयर इंडिया आपकी मदद करेगा. एयर इंडिया जल्द ही राजधानी रेलगाडियों के उन यात्रियों की मदद के लिए आगे आएगी जिनकी टिकट पक्की (कन्फर्म) नहीं हुई है. ऐसे यात्रियों को थोडा और पैसा खर्च कर एयर इंडिया में सफर करने का विकल्प दिया जाएगा.

एयर इंडिया के प्रमुख अश्वनी लोहानी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया व आईआरसीटीसी में इस आशय का समझौता पहले ही हो चुका है और उक्त व्यवस्था ‘कुछ ही हफ्तों’ में लागू होने की संभावना है. प्रस्तावित व्यवस्था के तहत राजधानी ट्रेन की सभी श्रेणी के उन यात्रियों के पास एयर इंडिया से सफर करने का विकल्प होगा जिनकी टिकट पक्की (कन्फर्म) नहीं हुई है.

हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि उनके रुट पर एयर इंडिया की सेवा हो. इस तरह के यात्रियों को आईआरसीटीसी के जरिए ही एयर इंडिया की टिकट की पेशकश की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित व्यवस्था का ब्यौरा तैयार किया जा रहा है और इसके कुछ ही सप्ताह में लागू होने की संभावना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें