मुंबई : दोपहर बाद सेंसेक्स 72 अंक सुधरकर 26,725.60 अंक पर और निफ्टी 21.85 अंक चढकर 8,178.50 अंक पर बंद हुआ. आज बाजार में हिंडाल्को टॉप परफाॅर्मर बनी. इसके शेयर 11.86 प्रतिशत तक चढ़े. वहीं, टाटा मोटर, टाटा पॉवर, कोल इंडिया व टाटा मोटर डीवीआर भी टॉप परफॉर्मर की सूची में जगह बनाने में सफल रहीं. जबकि, भेल, टाटा स्टील, जी लिमिटेड, मारुति व एचडीएफसी के शेयर में छह से डेढ़ प्रतिशत के बीच गिरावट दर्ज की गयी.
बाजार का सुबह का हाल
बंबई शेयर बाजार का सूचकांक लगातार पांचवें सत्र में तेजी बरकरार रखते हुए आज के शुरुआती कारोबार में करीब 117 अंकों की तेजी दर्ज हुई. ऐसा चौथी तिमाही मेंकॉरपोरेट नतीजे बेहतर रहने और मानसून की उम्मीद में लिवाली बढने के बीच हुआ.सूचकांक 116.82 अंक या 0.43 प्रतिशत चढकर 26,770.42 पर पहुंच गया. सेंसेक्स में पिछले चार सत्रों 1,423.24 अंक की तेजी दर्ज हुई.
एनएसइ निफ्टी 38.20 अंक या 0.46 प्रतिशत चढकर 8,194.85 पर पहुंच गया.सबसे अधिक तेजी कोल इंडिया, एसबीआइ, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, अडाणी पोर्ट्स, डाक्टर रेड्डीज, आइटीसी, एमएंडएम, हीरो मोटोकार्प आदि में देखीगयी जिनमें 3.80 प्रतिशत तक की बढत दर्ज हुई.
कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों की ओर से सतत लिवाली, विदेशी पूंजी प्रवाह और मार्च की तिमाही के उत्साहजन आंकड़ों से बाजार का रुझान मजबूत हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.