सत्या नडेला ने कहा, गालिब के इस शेर से लेता हूं प्रेरणा, देखें VIDEO
नयी दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट के सीइओ सत्या नडेला ने सात महीने में तीसरी बार भारत यात्रा के दौरान कंपनी के एक इवेंट में हिस्सा लिया. नडेला ने गालिब की मशहूर शेर "हजारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पे दम निकले, बहुत निकले मेरे अरमां, फिर भी बहुत कम निकले" से अपने संबोधन की शुरुआत की […]
नयी दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट के सीइओ सत्या नडेला ने सात महीने में तीसरी बार भारत यात्रा के दौरान कंपनी के एक इवेंट में हिस्सा लिया. नडेला ने गालिब की मशहूर शेर "हजारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पे दम निकले, बहुत निकले मेरे अरमां, फिर भी बहुत कम निकले" से अपने संबोधन की शुरुआत की . उन्होंने कहा कि मैं कविता और कंप्यूटर साइंस को बड़े सपनों के संदर्भ में रिलेट करना चाहता हूं. नडेला ने कहा कि गालिब की इस शायरी पर मेरा नजरिया हर साल बदलता रहता है. वह बोले, मैं इससे नयी चीजें सीखता रहता हूं.
#WATCH: Microsoft CEO Satya Nadella recites a couplet of Mirza Ghalib at a Microsoft's event in Delhihttps://t.co/p7gK5YmXb2
— ANI (@ANI) May 30, 2016
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.