58 अंक गिर कर बंद हुआ सेंसेक्स, टाटा डीवीआर का शानदार प्रदर्शन

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 58 अंक गिर कर 26667 अंक पर जबकि निफ्टी 18 अंक गिर कर 8160 अंक पर बंद हुआ. आज टाटा मोटर्स डीवीआर टॉप गेनर, जबकि सन फार्मा टॉप लूजर बनी. टाटा मोटर डीवीआर के शेयर 11.21 प्रतिशत व टाटा मोटर्स के शेयर 8.15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 10:11 AM

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 58 अंक गिर कर 26667 अंक पर जबकि निफ्टी 18 अंक गिर कर 8160 अंक पर बंद हुआ. आज टाटा मोटर्स डीवीआर टॉप गेनर, जबकि सन फार्मा टॉप लूजर बनी. टाटा मोटर डीवीआर के शेयर 11.21 प्रतिशत व टाटा मोटर्स के शेयर 8.15 प्रतिशत चढ़े. वहीं, सन फार्मा के शेयर छह प्रतिशत से अधिक टूटे. अरविंदो फार्मा, टाटा स्टील, एसबीआइ टॉप परफाॅर्मर बने. इसके अलावा भारती इन्फ्राटेल, बीपीसीएल, गेल टॉप लूजर कंपनियां बनीं.

बाजार का सुबह का हाल

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने अच्छे ग्लोबल संकेतों के कारण बढ़त के साथ शुरुआत की, लेकिन अगले आधे घंटे में उसमें कमजोरी आयी और वह लाल निशान पर पहुंच गया. सुबह बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 87 अंक की बढ़त के साथ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27 अंक की बढ़त के साथ खुला. अगले कुछ मिनटों में इसमें और उछाल आया, पर बाजार धीरे-धीरे कमजोर होने लगा. सुबह दस बजे के करीब सेंसेक्स 65 अंक गिर कर 26659 व निफ्टी 18 अंक गिर कर 8159 अंक पर कारोबार कर रहा था.

आज के शुरुआती कारोबारी सत्र में बाजार को सबसे ज्यादा सहारा टाटा मोटर व टाटा मोटर डीवीआर से मिला, जबकि उसकी कमजोरी का अहम कारण सन फार्मा की कमजोरी बनी. शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा मोटर्स, लूपिन, एनटीपीसी व अरविंदो फार्मा टॉप परफॉर्मर बनीं. इनके शेयर में साढ़े आठ प्रतिशत से डेढ़ प्रतिशत की मजबूती आयी, जबकि सन फार्मा, गेल, टाटा पॉवर, इन्फोसिस व भारतीय एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियां टॉप लूजर बनीं. इनके शेयर में चार प्रतिशत से डेढ़ प्रतिशत तक की कमजोरी दर्ज की गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version