13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि पांच महीने में सबसे धीमी, हो सकती है रेट कट की मांग

नयी दिल्ली : देश में विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन की वृद्धि की गति मई में पांच महीने में सबसे धीमी रही. यह बताता है कि क्षेत्र की हालत में बमुश्किल ही सुधार हुआ है और इससे रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में आगे और कटौती की मांग बढेगी. विनिर्माण क्षेत्र के प्रदर्शन को बताने वाला […]

नयी दिल्ली : देश में विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन की वृद्धि की गति मई में पांच महीने में सबसे धीमी रही. यह बताता है कि क्षेत्र की हालत में बमुश्किल ही सुधार हुआ है और इससे रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में आगे और कटौती की मांग बढेगी. विनिर्माण क्षेत्र के प्रदर्शन को बताने वाला निक्की : मार्किट इंडिया मैनुफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) मई में 50.7 रहा जो अप्रैल में 50.5 था. 2013 के बाद से यह सबसे कम है. पीएमआई के 50 से उपर होना विस्तार को जबकि इससे नीचे संकुचन को बताता है.

मार्किट की अर्थशास्त्री तथा रिपोर्ट तैयार करने वाले पालीयाना डी लीमा ने कहा, ‘भारतीय विनिर्माण क्षेत्र में मई में चुनौतीपूर्ण आर्थिक स्थिति के संकेत मिले हैं. उत्पादन में आगे वृद्धि की गति घटी है. पीएमआई विस्तार हुआ है लेकिन 2013 के अंत से यह अबतक का सबसे कमजोर आंकडा है. यह बताता है कि क्षेत्र में शायद ही कोई सुधार हुआ है.’ नये आर्डर बढे हैं लेकिन हल्की गति से और ज्यादातर वृद्धि घरेलू बाजार से हुई है. विदेशों से नये कारोबार सितंबर 2013 के बाद से पहली बार नीचे आया है.

लीमा ने कहा, ‘हालांकि नये आर्डर बढे हैं लेकिन विस्तार की दर दीर्घकालीन सर्वे औसत से कम है और विदेशों ने नये कारोबार वास्तव में घटे हैं.’ मार्किट की अर्थशास्त्री लीमा ने कहा, ‘अबतक इस बात के सबूत कम ही है कि मानक दर में ताजा कटौती से विनिर्माणकर्ताओं की व्यापार स्थिति में कोई उल्लेखनीय सुधार हुआ है. इसीलिए अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये आगे और प्रोत्साहन देने की जरुरत हो सकती है.’

इससे पहले, रिजर्व बैंक ने अप्रैल में रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर इसे 6.5 प्रतिशत कर दिया। इससे पहले, जनवरी 2015 से रिजर्व बैंक रेपो दर में 1.5 प्रतिशत की कटौती कर चुका है. हालांकि उद्योग निवेश को बढाने के लिये नीतिगत दर में और कटौती चाहता है. इस बीच, देश की आर्थिक वृद्धि दर 2015-16 की चौथी तिमाही में 7.9 प्रतिशत रही. कुल मिलाकर वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रही जो पांच वर्ष का उच्च स्तर है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें