मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंचने के बाद अंत में 24 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ. मिलेजुले वैश्विक रख के बीच भारती एयरटेल में गिरावट तथा मुनाफावसूली का दौर चलने से सेंसेक्स नीचे आ गया.
भारती एयरटेल के शेयर में करीब 5 फीसद की गिरावट आई. आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी में रिलायंस जियो इन्फोकॉम के भाग लेने की खबर से यह चिंता बनी है कि इससे अन्य दूरसंचार कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी व मुनाफा प्रभावित हो सकता है. आइडिया सेल्युलर, रिलायंस कम्युनिकेशंस, टाटा टेलीसर्विसेज, टाटा कम्युनिकेशंस व एमटीएनएल के शेयर भी नुकसान में रहे.
कल के कारोबार में 256 अंक से अधिक की बढ़त दर्ज करने वाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रख के साथ खुलने के बाद करीब 90 अंक चढ़कर 21,379.29 अंक पर पहुंच गया. लेकिन बाद में बिकवाली का दौर चलने से यह अंत में 24.31 अंक नुकसान से 21,265.18 अंक पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.