अलीबाबा में 7.9 अरब डालर मूल्य के शेयर बेचेगी साफ्टबैंक
तोक्यो : जापान की दूरसंचार कंपनी साफ्टबैंक चीन की दिग्गज ई-वाणिज्य कंपनी अलीबाबा में अपने कुल शेयर में से 7.9 अरब डालर मूल्य की हिस्सेदारी बेचेगी. जापानी कंपनी बढते कर्ज में कमी लाना चाहती है जिसके लिये वह हिस्सेदारी बेच रही है. अरबपति मसायोशी सन की अगुवाई वाली दूरसंचार कंपनी ने पहली बार 2000 में […]
तोक्यो : जापान की दूरसंचार कंपनी साफ्टबैंक चीन की दिग्गज ई-वाणिज्य कंपनी अलीबाबा में अपने कुल शेयर में से 7.9 अरब डालर मूल्य की हिस्सेदारी बेचेगी. जापानी कंपनी बढते कर्ज में कमी लाना चाहती है जिसके लिये वह हिस्सेदारी बेच रही है. अरबपति मसायोशी सन की अगुवाई वाली दूरसंचार कंपनी ने पहली बार 2000 में अलीबाबा में निवेश किया और अलीबाबा अब दुनिया की प्रमुख आनलाइन खुदरा कंपनी बन गयी है.
हाल के वर्षों में साफ्टबैंक ने कई कंपनियों का अधिग्रहण किया है. इसमें अमेरिका की मोबाइल कंपनी स्प्रन्टि का 16 अरब डालर में अधिग्रहण शामिल हैं. ब्लूमबर्ग की खबर के अनुसार लेकिन विभिन्न कंपनियों के अधिग्रहण से साफ्टबैंक की वित्तीय स्थिति पर असर पडा. उसका कुल कर्ज मार्च के अंत तक 11,920 अरब येन (106 अरब डालर) पहुंच गया जो तीन साल पहले के कर्ज के मुकाबले करीब तिगुना है.
साफ्टबैंक, अलीबाबा का सबसे बडा शेयरधारक है. कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसने पूंजी जुटाने की योजनाओं को मंजूरी दी है जिसमें अलीबाबा में कुछ हिस्सेदारी बेचना शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.