13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन सपाट बंद हुआ बाजार

मुंबई :कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाजार बिना कोई बदलाव का सपाट बंद हुआ है. हालांकि निफ्टी 2 अंक बढ़कर 8,220 पर बंद हुआ. सेसेंक्स आज 26, 843 अंक पर बंद हुआ है. बीएसई के तीन प्रमुख शेयर बिना बदलाव के साथ बंद हुआ.वैश्विक बाजारों से मिल रहे मजबूत संकेतों से बाजार आज 27,000 […]

मुंबई :कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाजार बिना कोई बदलाव का सपाट बंद हुआ है. हालांकि निफ्टी 2 अंक बढ़कर 8,220 पर बंद हुआ. सेसेंक्स आज 26, 843 अंक पर बंद हुआ है. बीएसई के तीन प्रमुख शेयर बिना बदलाव के साथ बंद हुआ.वैश्विक बाजारों से मिल रहे मजबूत संकेतों से बाजार आज 27,000 के रिकार्ड स्तरों को पार कर गया. आज सबसे ज्यादा गिरावट सरकारी बैंकों में दिखाई पड़ी.

बाजार का दिन का हाल

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज बड़ी बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 163 अंकों की तेजी के साथ 27000 के स्तर को पार कर गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स 27,006 अंकों पर कारोबार कर रहा है. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 40 अंकों की तेजी के साथ शुरुआती कारोबार में 8,259 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर भी हरे निशान में नजर आ रहे हैं. गुरुवार को गिरावट के साथ खुला बाजार दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद 129 अंक चढकर बंद हुआ. कल उतार-चढाव वाले कारोबार के अंतिम पहर में वापसी करते हुए बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 129 अंक की बढत के साथ 26,843.14 अंक पर पहुंच गया.

वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी गुरुवार को 8,200 अंक के स्तर को पार कर गया. धातु, सार्वजनिक उपक्रम तथा बैंकिंग कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बाजार में तेजी आई. यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत से भी यहां धारणा को बल मिला. मजबूत वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा उत्साहवर्धक तिमाही नतीजों के अलावा बेहतर मानसून की भविष्यवाणी से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला. सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.9 प्रतिशत रही है और पूरे वित्त वर्ष के लिए यह पांच साल के उच्चस्तर 7.6 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

अप्रैल में आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर भी 8.5 प्रतिशत रही. डालर के मुकाबले रुपये में 15 पैसे की बढत से भी बाजार को समर्थन मिला. बीएसई मिडकैप में 0.66 प्रतिशत तथा स्मालकैप में 0.29 प्रतिशत का लाभ रहा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 26,641.02 से 26,885.16 अंक के दायरे में रहने के बाद अंत में 129.21 अंक या 0.48 प्रतिशत के लाभ से 26,843.14 अंक पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें