नयी दिल्ली: ब्रिटेन की विशिष्ट मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी ट्रायंफ ने आज अपना नया मॉडल ट्रायंफ थ्रक्सटॉन आर पेश किया जिसकी कीमत दिल्ली के शोरुम में 10.9 लाख रुपये होगी. ट्रायंफ मोटरसाइकिल इंडिया ने एक बयान में कहा कि 1,200 सीसी के इंजन वाली थ्रक्सटॉन-आर कंपनी की नई बॉनविल श्रृंखला की तीन मोटरसाइकिलों में से एक है जो भारत में उपलब्ध है.
ट्रायंफ ने पेश की 10.9 लाख रुपये की थ्रक्सटन-आर
नयी दिल्ली: ब्रिटेन की विशिष्ट मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी ट्रायंफ ने आज अपना नया मॉडल ट्रायंफ थ्रक्सटॉन आर पेश किया जिसकी कीमत दिल्ली के शोरुम में 10.9 लाख रुपये होगी. ट्रायंफ मोटरसाइकिल इंडिया ने एक बयान में कहा कि 1,200 सीसी के इंजन वाली थ्रक्सटॉन-आर कंपनी की नई बॉनविल श्रृंखला की तीन मोटरसाइकिलों में से […]
ट्रायंफ मोटरसाइकिल्स इंडिया के प्रबंध निदेशक विमल संब्ली ने कहा कि बिजली, प्रदर्शन और ताजातरीन प्रौद्योगिकी के संयोग से थ्रक्सटन-आर भारत में मोटरसाइकिल चलाने वालों के लिए आकर्षक विकल्प हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है