मुंबई : देश में अखबारों व पत्रिकाओं के बारे में आंकडे उपलब्ध कराने वाले स्वायत्त निकाय आडिट ब्यूरो आफ सर्कुलेशन (एबीसी) ने आज कहा कि वह डिजिटल संपदाओं की पाठक संख्या की गणना शुरु करने जा रहा है.
एबीसी ने एक बयान में कहा है,‘ उद्योग सत्यापित डिजिटल आंकडे उपलब्ध कराने की यह अपनी तरह की पहली पहल है. यह सेवा 2016 की तीसरी तिमाही से शुरु होगी और इसके जरिए डिजिटल संपत्ति मालिकों को सटीक आंकडे उपलब्ध कराए जाएंगे. ‘ इसके अनुसार डिजिटल गणना नील्सन की प्रौद्योगिकी की मदद ली जाएगी और यह विभिन्न तरह के उपकरणों के लिए होगी.
एबीसी के चेयरमैन शशिधर सिन्हा ने कहा है कि यह डिजिटल गणना सेवा ब्यूरो की मौजूदा प्रकाशनों के लिए प्रसार आडिट सेवा के अतिरिक्त होगी. उल्लेखनीय है कि विभिन्न मीडिया खंडों में डिजिटल मीडिया लगभग 30 प्रतिशत की सबसे अधिक सालाना वृद्धि दर दर्ज कर रहा है. अनेक विपणन कंपनियों ने अपने विपणन बजट का 20 प्रतिशत से अधिक हिस्सा डिजिटल मीडिया के लिए रखा है. सभी ब्रांड विपणनकर्ता और अधिक खर्च पर विचार कर रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.