नयी दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज कहा कि सरकार नई प्रक्रिया के तहत इस साल 10,000 नये एलपीजी वितरक नियुक्त करेगी ताकि 2018 तक देश भर में स्वच्छ ईंधन पहुंचाया जा सके. उन्होंने कहा, ‘‘देश में फिलहाल करीब 16,000 डीलर हैं.हम इसमें 10,000 नये तरलीकृत पेट्रोलियम गैस डीलरशिप जोडेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.