21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी के वादे से मुकरने वाली कंपनियों को IIT करेगा ब्लैकलिस्ट, प्लेसमेंट से बैन

मुंबई : आइआइटी ने तय किया है कि वह उन कंपनियों को जो उसके छात्रों को नौकरी का ऑफर देकर उससे मुकर जाती हैं, उन्हें इस साल प्लेसमेंट में शामिल नहीं होने देगा. आइआइटी ने लगभग आधा दर्जन ऐसी कंपनियों को ब्लैकलिस्टकरने का निर्णय लियाहै, जो पूर्व में उसके छात्रों को नौकरी का ऑफर देकर […]

मुंबई : आइआइटी ने तय किया है कि वह उन कंपनियों को जो उसके छात्रों को नौकरी का ऑफर देकर उससे मुकर जाती हैं, उन्हें इस साल प्लेसमेंट में शामिल नहीं होने देगा. आइआइटी ने लगभग आधा दर्जन ऐसी कंपनियों को ब्लैकलिस्टकरने का निर्णय लियाहै, जो पूर्व में उसके छात्रों को नौकरी का ऑफर देकर अपना वादा पूरा नहीं की, जिससे स्टूडेंट्स को परेशानी तो हुई ही, उनका समय भी बर्बाद हुआ.आइआइटी ने यह कठोर कदम अपने छात्रों के हितों की रक्षा के लिए उठाया है.

आइआइटी ने इस सूची में कुछ स्टार्टअप को भी शामिल किया है. इस सूची में दो ऑनलाइन स्टार्टअप हैं. इसमें एक हेल्थकेयर ऑनलाइन स्टार्टअप है और एक ग्राॅसरी ऑनलाइन स्टार्टअप है. अाइआइटी वैसे स्टार्टअप को लेकर चिंतित है, जो अंतिम समय में उसके छात्रों को नौकरी देने से मुकर जाती है. दरअसल,देश में तेजी से स्टार्टअप खुल रहे हैं और कई स्टार्टअप अपने वित्तीय ढांचे को जल्दबाजी व अंधी प्रतियोगिता में मजबूत नहीं कर पातीं.

आइआइटी ने वैसी कंपनियां या स्टार्टअप जिन्होंने नौकरी का वादा किया, लेकिन बाद में उससे मुकरने पर छात्रों को मुआवजे की पेशकश की, उन्हें आइआइटी ने चेताया है कि वे या तो अपना पुराना वादा पूरा करें या फिर एक साल के लिए आइआइटी के प्लेसमेंट में उन्हें भाग लेने से वंचित कर दिया जायेगा.

ये फैसले शुक्रवार को मुंबइ मेंऑल आइआइटी प्लेसमेंट कमेटी एआइपीसी की बैठक में लिया गया. आइआइटी ने तीन तरह की कटेगरी में कंपनियों को बांटा है. एक कटेगरी में वैसी कंपनियों को रखा गया है जो पूर्णत: नौकरी के वादे से मुकर गयीं, दूसरीकटेगरी वैसी कंपनियों की है जिन्होंने अपने शुरुआती वादे को पूरा नहीं करने पर मुआवजे में भी कटौती की अौर तीसरा वैसी कंपनी जो नियुक्ति की तारीख में विलंब कर चुकी हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें