मुंबई : कल यानी मंगलवार को आने वाली मौद्रिक समीक्षा से पहले आज बाजार में गिरावट दर्ज की गयी. दोपहर बाद भारतीय शेयर बाजार के दोनों अहम सूचकांक सेंसेक्स व निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 65 अंक गिरकर 26, 777 अंक पर और निफ्टी 19.75 अंक गिर कर 8, 201 अंक पर बंद हुआ. आज सिर्फ स्मॉल कैप सूचकांक ही हरे निशान पर बंद हुए, बाकी सारे सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए. बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा मोटर्स, यस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, आयशर मोटर्स आज बाजार में टॉप परफॉर्मर बने. इनके शेयर ढाई से सवा प्रतिशत तक चढे. वहीं, भारती एयरटेल, लूपिन, इन्फ्राटेल, टैक महिंद्रा, सन फॉर्मा आज बाजार में टॉप लूजर बने. इनके शेयर 2.67 प्रतिशत से 1.95 प्रतिशत तक गिरे.
बाजार का सुबह का हाल
मुंबई : सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिनभारतीय शेयर बाजार ने सपाट कारोबार की शुरुआत की. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय कारकों कीवजहबिल्कुल फ्लैटहुई है.सुबहकेसवादस बजेके आसपास दोनों सूचकांक लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. सुबह सवा दस बजे सेंसेक्स 17 अंकगिरकर 26825 अंक पर और निफ्टीसात अंक गिर कर 8213 अंक पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स में आजबीएसइ स्मॉल कैप छोड़ कर सभी सूचकांक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा, गेल, टीसीएस, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक के शेयर आज टॉप गेनर बने हैं. इनके शेयर दो प्रतिशत से पौने प्रतिशत तक चढ़े हैं. जबकि, अदानी पोर्ट, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा व मारुति के शेयर टॉप लूजर बने हैं. इनके शेयर ढाई प्रतिशत से डेढ़ प्रतिशत तक गिरे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.