माल्या के खिलाफ चेक बाउंस मामले की सुनवाई की अगली तारीख पांच जुलाई
हैदराबाद : स्थानीय अदालत ने आज जीएमआर हैदराबाद इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के संकटग्रस्त उद्योगपति विजय माल्या और किंगफिशर एयरलाइन्स के खिलाफ दो चेक बाउंस मामलों संबंधी याचिका पर सुनवाई के लिए अगली तरीख पांच जुलाई तय की है. विशेष मजिस्ट्रेट अदालत का दो चेक बाउंस मामलों में दोषी पाए गए माल्या के लिए सजा की […]
हैदराबाद : स्थानीय अदालत ने आज जीएमआर हैदराबाद इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के संकटग्रस्त उद्योगपति विजय माल्या और किंगफिशर एयरलाइन्स के खिलाफ दो चेक बाउंस मामलों संबंधी याचिका पर सुनवाई के लिए अगली तरीख पांच जुलाई तय की है. विशेष मजिस्ट्रेट अदालत का दो चेक बाउंस मामलों में दोषी पाए गए माल्या के लिए सजा की मात्रा तय करने के संबंध में फैसला करना बाकी है.
अदालत ने 20 अप्रैल को माल्या और अन्य को 50-50 लाख रुपये के दो चेक बाउंस होने के मामले में दोषी करार दिया था. अदालत ने पुलिस को माल्या को अदालत में उपस्थित करने का निर्देश देते हुए वारंट जारी किया था। माल्या अदालत में मौजूद नहीं थे और वह देश छोडकर बाहर चले गए हैं.
मुंबई पुलिस ने इससे पहले अदालत को बताया था कि वारंट आरोपी के तय पते पर नहीं दिया जा सका क्योंकि इसे बैंक ने सील कर दिया है और इन परिसरों में किंगफिशर के अधिकारी-कर्मचारी नहीं है इसलिए वारंट वापस हो गए. इसके बाद न्यायाधीश एम कृष्ण राव ने आज इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख पांच जुलाई तय कर दी और याचिकाकर्ता को निर्देश दिया कि वह नए वारंट जारी करने के लिए आरोपियों का सही पता दे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.