लूप मोबाइल को खरीद सकती है एयरटेल
नयी दिल्ली : भारती एयरटेल, मुंबई की लूप मोबाइल को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है. इस सौदे से एयरटेल को लगभग 30 लाख ग्राहक मिलेंगे.लूप के पास मुंबई सर्किल में मोबाइल टेलीफोनी के लिए लाइसेंस है. वह अपने कारोबार को 750 करोड़ रुपये के सौदे में बेचने के लिए एयरटेल तथा अन्य दूरसंचार […]
नयी दिल्ली : भारती एयरटेल, मुंबई की लूप मोबाइल को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है. इस सौदे से एयरटेल को लगभग 30 लाख ग्राहक मिलेंगे.लूप के पास मुंबई सर्किल में मोबाइल टेलीफोनी के लिए लाइसेंस है. वह अपने कारोबार को 750 करोड़ रुपये के सौदे में बेचने के लिए एयरटेल तथा अन्य दूरसंचार कंपनियों से बातचीत कर रही है. लूप पर 400 करोड़ रुपये का कर्ज भी है. जिसे अंतिम सौदे के आकार में शामिल किया जा सकता है.
लूप तथा एयरटेल ने इस बारे में टिप्प्णी से इनकार कर दिया जबकि वार्ता की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि लूप अपने मोबाइल तथा टावर कारोबार, दोनों को बेचने के लिए बातचीत कर रही है. लूप के पास 900 मेगाहट्र्ज बैंड में 8 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम है और नवीनतम आधार मूल्य के हिसाब से यह 2,624 करोड़ रुपये का है. उसके 2000 मोबाइल टावर हैं जिनमें से 500 कंपनी स्वामित्व वाले हैं. इस समय मुंबई सर्किल में एयरटेल के ग्राहक 41 लाख :सितंबर तक: तथा वोडाफोन के 68 लाख ग्राहक हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.