भारी नुकसान के मद्देनजर उड़ानें बंद करेगी स्पाइसजेट
मुंबई : भारी नुकसान के बोझ से दबी बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट ने आगामी गर्मियों से तीन घरेलू मार्गों व कुछ अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ानें बंद करने की घोषणा की है. अपने परिचालन के पुनर्गठन के तहत एयरलाइंस यह कदम उठाने जा रही है. दिल्ली की इस निजी क्षेत्र की एयरलाइंस की गर्मियों की समयसारिणी […]
मुंबई : भारी नुकसान के बोझ से दबी बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट ने आगामी गर्मियों से तीन घरेलू मार्गों व कुछ अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ानें बंद करने की घोषणा की है. अपने परिचालन के पुनर्गठन के तहत एयरलाइंस यह कदम उठाने जा रही है. दिल्ली की इस निजी क्षेत्र की एयरलाइंस की गर्मियों की समयसारिणी 29 मार्च से शुरु होती है और 28 अक्तूबर तक रहती है.
एयरलाइन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह पुणे-बैंकॉक, वाराणसी-शारजाह तथा दिल्ली ग्वांगजाउ की उड़ानें बंद करेगी. हालांकि, स्पाइसजेट ने इसके लिए कोई समय नहीं बताया है.
स्पाइसजेट ने कहा है कि शारजाह के लिए पुणे व लखनऊ से उड़ानें जारी रहेंगी. इसके अलावा बैंकॉक के लिए बेंगलूर से तथा ग्वांगजाउ और हांगकांग के लिए कोलकाता से उड़ानें जारी रहेंगी. इसके अलावा एयरलाइंस पुडुचेरी, त्रिची व इलाहाबाद आदि घरेलू गंतव्यों से भी उड़ानें बंद करने जा रही है.Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.