OMG! बस ”टीवी” ऑन करें और मच्छर भागने लगेंगे

नयी दिल्ली : यदि आप अपने घर में मच्छर से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. आपको मात्र अपना टीवी ऑन करना है, ‘न न’ कोई भी टीवी नहीं केवल एलजी की "मॉस्किटो अवे टीवी". ‘चौकिए नहीं’ खबर सच है. टीवी घर में मनोरंजन का सबसे अच्छा साधन माना जाता है लेकिन अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 1:29 PM

नयी दिल्ली : यदि आप अपने घर में मच्छर से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. आपको मात्र अपना टीवी ऑन करना है, ‘न न’ कोई भी टीवी नहीं केवल एलजी की "मॉस्किटो अवे टीवी". ‘चौकिए नहीं’ खबर सच है. टीवी घर में मनोरंजन का सबसे अच्छा साधन माना जाता है लेकिन अब यह मच्छरों को भी दूर रखने का काम करेगा. ‘जी हां’ , खबर पक्की है. अब आपको मच्छर भागने के लिए किसी प्रकार का मॉस्किटो क्वॉयल नहीं बस टीवी ऑन करना है.

दक्षिण कोरियाई कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने एक ऐसा ही टीवी लॉन्‍च किया है जो मनोरंजन के साथ-साथ मच्छर को दूर भगाने का काम भी करता है. एलजी कंपनी ने अपनी नई रेंज "मॉस्किटो अवे टीवी" की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 26,900 रुपये तय की है जो 47,500 रुपये तक है.

कंपनी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि मॉस्किटो अवे टीवी 80 सेमी (31.4 इंच) की कीमत 26,900 रुपये जबकि 108 सेमी (42.5 इंच) की कीमत 47,500 रुपये है. ये टीवी चुनिंदा एलजी ब्रांड स्टोर पर फिलहाल उपलब्ध होंगे. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का कहना है कि एलजी मॉस्किटो अवे टीवी भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

कंपनी ने बताया है कि टीवी में अल्ट्रा सोनिक डिवाइस का इस्तेमाल किया गया है जो एक बार एक्टिवेट होने के बाद मच्छरों को दूर भागाने का काम करती है. इसमें साउंड वेब्ज तकनीक के जरिए यह बिना किसी हानिकारक रेडिएशन के मच्छरों को आपसे दूर रखेगी. कंपनी का दावा है कि यह तकनीक वैश्विक संगठनों के नियमों को देखते हुए बनाया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version