जानें, क्या है रघुराम राजन का गरीबी दूर करने के फार्मूले

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक के गर्वनर रघुराम राजन ने देश में व्याप्त गरीबी हटाने के उपाय सुझाये हैं. उन्होंने कहा कि गरीबी दूर करने के लिए बहुत काम करने की जरूरत है. रघुराम राजन ने कहा कि भारत की प्रतिव्यक्ति आय 1500 डॉलर है जो बहुत कम है. देश से गरीबी हटानी है तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 3:55 PM

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक के गर्वनर रघुराम राजन ने देश में व्याप्त गरीबी हटाने के उपाय सुझाये हैं. उन्होंने कहा कि गरीबी दूर करने के लिए बहुत काम करने की जरूरत है. रघुराम राजन ने कहा कि भारत की प्रतिव्यक्ति आय 1500 डॉलर है जो बहुत कम है. देश से गरीबी हटानी है तो प्रति व्यक्ति आय 6,000 डॉलर करनी होगी.

भारतीय मुद्रा के हिसाब से इसकी कीमत 4 लाख रुपये तक हो जायेगी. उन्होंने कहा भारत की अर्थव्यवस्था तुलनात्मक रूप से बेहद कमजोर है. हमें दो दशकों तक लगातार बिना रुके हुए काम करना होगा. तब जाकर इसका असर दिखेगा.उन्होंने इसके लिए कुछ उपाय बताये. रघुराम राजन ने कहा जो तत्कालिक उपाय हैं, उनमें महंगाई रोकने और बैंक बैंलेंस शीट को साफ-सुथरा करने से जुड़ेहैं. आगे चलकर देश के गरीब से गरीब आबादी को फाइनेंशियल सिस्टम से जोड़ना, हर कोने तक बैंकों की पहुंच, पेमेंट बैंक की स्थापना,यूनिफाइडपेमेंट सिस्टम और भारत बिल पेमेंट जैसे सिस्टम शामिल हो जायेंगे.
आरबीआई गर्वनर ने कहा, "बाजार के मोर्चे पर और उदारीकरण को लेकर हमारी संकोच की वजह बाहरी उतार-चढ़ाव से खतरा होने वाले डर है.राजन ने कहा कि जैसे ही दुनिया के बाजार स्थिर हो जायेंगे. हम तेजी से इसे अपनाने में सक्षम हो जायेंगे. गौरतलब है कि रघुराम राजन के दूसरे कार्यकाल को लेकर कयास अब भी जारी है. कल ब्याज दरों की घोषणा के वक्त उन्होंने कहा था कि मैं मीडिया के मजे को खत्म नहीं करना चाहता हूं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version