मुंबई :शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है. सेंसेक्स आज 257 अंक गिरकर 26,763 अंक पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 69 अंक लुढककर बंद हुआ है. इन्फोसिस और अन्य आईटी सेक्टर में तेज गिरावट के चलते कारोबार में सुस्ती का दौर बना रहा. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी का गिरावट हुई. निफ्टी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट इंफोसिस, अंबुजा, आईटीसी, आईटीसी, डा रेड्डीज व एचडीएफसी के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली.ग्लोबल ग्रोथ की चिंताओं की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज निराशा का माहैला छाया रहा. एशियाई बाजार में भी आज गिरावट देखी गयी.
बाजार का दिन का हाल
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स लगातार बढ़त के बाद आज गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 171 अंक टूटकर 26,850 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 46 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआती कारोबार में 8,228 अंक पर पहुंच गया. मंगलवार को मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद लिवाली से सेंसेक्स ने बढ़त हासिल की थी और 27000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार किया था. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है. मिडकैप के शेयर 12 अंक टूट कर कारोबार कर रहा है. 5 अंकों की गिरावट स्मॉलकैप में भी देखी जा रही है.
बुधवार को उतार-चढाव भरे कारोबार में सेंसेक्स ने मामूली बढ़त दर्ज की थी. लेकिन यह 27000 के स्तर के नीचे नहीं गया. भारी बिकवाली दबाव के कारण सेंसे्क आज शुरू से ही गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को 27,085.24 अंक पर उपर खुलने के बाद 27,105.41 से 26,973.71 अंक के दायरे में रहा. अंत में सेंसेक्स 10.99 अंक या 0.04 प्रतिशत के मामूली लाभ से 27,020.66 अंक पर बंद हुआ. यह 28 अक्तूबर के बाद इसका उच्चस्तर है.
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 6.60 अंक या 0.08 प्रतिशत के लाभ से 8,273.05 अंक पर बंद हुआ. स्मालकैप में 0.89 प्रतिशत तथा मिडकैप में 0.52 प्रतिशत की बढत दर्ज हुई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.