सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

मुंबई : सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. बाजार में आज लगभग आधे प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. सेंसेक्स 127 अंक गिर कर 26, 635 अंक पर औरनेशनल स्टॉकएक्सचेंज का निफ्टी 33 अंक गिर कर 8170 अंक पर बंद हुआ. आज बाजार में हिंडाल्को, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 1:07 PM

मुंबई : सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. बाजार में आज लगभग आधे प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. सेंसेक्स 127 अंक गिर कर 26, 635 अंक पर औरनेशनल स्टॉकएक्सचेंज का निफ्टी 33 अंक गिर कर 8170 अंक पर बंद हुआ. आज बाजार में हिंडाल्को, यस बैंक, भेल, एसीसी, अंबुजा सीमेंट टॉप गेनर बने. इनके शेयर 4.24 प्रतिशत से 1.55 प्रतिशत तक चढ़े. वहीं, टाटा मोटर डीवीआर, टाटा स्टील, गेल, टाटा मोटर व कोल इंडिया जैसी दिग्गज कंपनियां आज बाजार में टॉप लूजर बनीं. इनके शेयर 2.83 प्रतिशत से दो प्रतिशत तक गिरे.

बाजार का सुबह का हाल

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आइआइपी) के आंकड़े जारी होने से पहले शुरुआती कारोबार के दौरान 80 अंक से अधिक फिसला और निफ्टी भी 8,200 से नीचे चला गया.सेंसेक्स 80 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 26,683.08 पर आ गया.

सूचकांक कल के कारोबार के दौरान 257.20 अंक की गिरावट के साथ सात महीने के उच्चतम स्तर से नीचे आ गया था.

एनएसइ निफ्टी भी 23.35 अंक या 0.28 प्रतिशत गिरकर 8,180.25 पर चल रहा था.कारोबारियों ने कहा कि औद्येागिक उत्पादन के अप्रैल के आंकड़े जारी होने से पहले प्रतिभागियों ने मुनाफावसूली की जिससे बाजार का रुझान प्रभावित हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version