सेंसेक्स सपाट स्तर पर बंद, निफ्टी भी स्थिर

मुंबई :दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज सपाट स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक.स में मात्र एक अंक की गिरावट दर्ज की गयी. इसी प्रकार करीब दो अंकों की गिरावट के साथ एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी बंद हुआ. मिडकैप और स्मालकैप के शेयर लाभ में रहे. मिडकैप 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 10:00 AM

मुंबई :दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज सपाट स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक.स में मात्र एक अंक की गिरावट दर्ज की गयी. इसी प्रकार करीब दो अंकों की गिरावट के साथ एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी बंद हुआ. मिडकैप और स्मालकैप के शेयर लाभ में रहे. मिडकैप 20 अंक जबकि स्मॉलकैप के शेयर 61 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ.बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार 21 अंकों की गिरावट के साथ 26,375 अंक पर पहुंच गया. मुनाफावसूली और वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स सप्ताह के पहले दिन भी 100 से अधिक अंकों की गिरावट दर्ज की गयी. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8 अंकों की गिरावट के साथ 8,102 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 22 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि स्मॉलकैप के शेयरों में 60 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है. सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स 239 अंक टूटा.

सोमवार को सेंसेक्स 239 अंक लुढककर दो सप्ताह के निम्न स्तर पर चला गया. वैश्विक बिकवाली के बीच अप्रैल महीने में औद्योगिक उत्पादन घटने से निवेशकों ने अपने निवेश में कमी की. यूरोपीय संघ में ब्रिटेन के भविष्य को लेकर चिंता के बीच वैश्विक स्तर पर बिकवाली देखी गयी. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकडे के अनुसार अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन में 0.8 प्रतिशत की गिरावट आई.

तीस शेयरों वाले सूचकांक में पूरे कारोबार के दौरान गिरावट देखी गयी और एक समय 26,262.27 के निम्न स्तर तक चला गया. बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ और अंत में 238.98 अंक या 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,396.77 अंक पर बंद हुआ. 26 मई के बाद सेंसेक्स का यह सबसे न्यूनतम स्तर है. पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 384.91 अंक की गिरावट आयी थी. पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी सोमवार को 59.45 अंक या 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,110.60 अंक पर बंद हुआ.

Next Article

Exit mobile version