23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैबिनेट के प्रस्तावों से 300 अंक से अधिक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 8,207 पर

मुंबई :सिविल एविएशन पॉलिसी को कैबिनेट से मंजूरी मिलने से उत्साहित शेर बाजार आज 300 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. बीएसई का सेंसेक्स 331 अंकों की तेजी के साथ 26,726 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 98 अंकों की बढत के साथ 8,206 अंक पर […]

मुंबई :सिविल एविएशन पॉलिसी को कैबिनेट से मंजूरी मिलने से उत्साहित शेर बाजार आज 300 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. बीएसई का सेंसेक्स 331 अंकों की तेजी के साथ 26,726 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 98 अंकों की बढत के साथ 8,206 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गयी. मिडकैप के शेयरों में 66 अंकों की तेजी और स्मॉलकैप के शेयरों में 92 अंकों की बढ़त दर्ज की गयी.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज चौथे दिन की गिरावट के बाद संभलकर खुला और शुरुआती कारोबार में 86 अंकों की बढ़त के साथ 26,481 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में बढ़त हासिल कर 8,134 के स्तर पर पहुंच गया है. मिडकैप और स्मॉल‍कैप के शेयरों में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. मिडकैप के शेयर 51 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. इसी प्रकार स्मॉलकैप के शेयर में भी 70 अंकों की बढत दर्ज की जा रही है. शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गयी. हालांकि यह गिरावट नाम-मात्र की थी.

मई में थोक मुद्रास्फीति बढने के साथ अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक तथा यूरोपीय संघ से रिश्ते पर ब्रिटेन में जनमत संगह को लेकर विश्व भर में निवेशक सतर्क रुख अपनाए हुए हैं. स्थानीय बाजारों में प्रमुख सूचकांक करीब करीब सोमवार के स्तर पर बने रहे पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का शेयर 8.0 प्रतिशत तक मजबूत हुए. तीस शेयरों वाला बीएसई सूचकांक गिरावट के साथ 26,482.50 अंक पर बंद हुआ और लिवाली के साथ एक समय दिन के उच्च स्तर 26,585.45 अंक तक चला गया.

हालांकि उच्च स्तर बरकरार नहीं रहा और निवेशकों ने बिकवाली की और सेंसेक्स 1.06 अंक घट कर 26,395.71 अंक पर बंद हुआ. पिछले तीन दिनों में सेंसेक्स 624 अंक टूटा था. पचास शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1.75 अंक या 0.02 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 8,108.85 अंक पर बंद हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें