नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में नयी सिविल एविएशन पॉलिसी को मंजूरी मिल गयी है. इस पॉलिसी को मंजूरी मिलने से हवाई यात्रियों को काफी लाभ होगा और उनके हितों की अधिक रक्षा हो सकेगी. साथ ही विमानन कंपनियों की मनमानी पर रोक लगेगी और उन्हें कुछ सहूलियतें भी दी जायेंगी.नयी पॉलिसी में विमान कंपनियों को 5/20 नियम से राहत मिलेगी. साथ ही घरेलू उड़ानों पर अधिक जोर होगा व विदेश उड़ान के नियम अधिक आसान बनाये जायेंगे.नये नियम के तहत अब यात्रियों को क्षेत्रीय संपर्क योजना के अंतर्गत एक घंटेकीयात्रा कामात्र 2500 रुपये चुकाना होगा.पीआइबी की प्रेस रिलीज के अनुसार, आम आदमी तक विमान सेवाओं को सुलभ बनाया जायेगा, इसके लिए बिना सेवा वाले हवाई अड्डे पर क्षेत्रीय संपर्क योजना के अंतर्गत एक घंटे के सफर के लिए अधिकतम किराया 2500 रुपये तय किया गया है.यानी सस्ते हवाई यात्रा के लिए कुछ समय अभी इंतजार करना होगा.इससे मध्यम वर्गीय व निम्न मध्यमवर्गीय लोग भी आवश्यकता पड़ने पर हवाई उड़ान भर सकेंगे.सिविल एविएशन मंत्रालय ने इसके लिए पूर्व में ही 15 जून तक सुझाव आमंत्रित किये थे.
पीआइबी की प्रेस रिलीज में पढ़ें पूरा ब्यौरा, लिंक क्लिक करें:
इस पॉलिसी में कुछ अहम प्रावधान इस प्रकार हैं :
1. नयी सिविल एविएशन पॉलिसी के अनुसार, घरेलू टिकट कैंसिल करवाने पर पंद्रह दिन के अंदर यात्रियों को उनका रिफंड मिल जायेगा. वहीं, अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकट कैंसिल करवाने पर 30 दिन के अंदर रिफंड मिलेगा.
2. अगर एयरलाइन अचानक फ्लाइट कैंसिल करती है, तो यात्रियों को 400 प्रतिशत तक जुर्माना देना होगा.
3. नयी विमानन नीति में सामान ले जाने के नियमों को भी बदला जाना है. यात्री 15 किलो सामान अपने साथ ले जा सकते हैं, लेकिन इसके ऊपर हर किलो पर 100 रुपये का अतिरिक्त चार्ज देना होगा. अबतक कंपनी इसके लिए 300 रुपये वसूलती थी.
4. कंपनी कैंसिलेशन चार्ज के तौर पर 200 रुपये से ज्यादा नहीं वसूल सकती है.
5. नयी पॉलिसी में कंपनियों को रीजन कनेक्टिविटी के मुद्दे पर बढ़ावा मिल सकता है.
6.नये नियम के तहत अब यात्रियों का नये रूट जिन्हें सक्रिय किया जायेगा पर एक घंटेकीयात्रा कामात्र 2500 रुपये चुकाना होगा.
7. दिव्यांगों के लिए सुविधाओं में महत्वपूर्ण सुधार के लिए नियमों में बदलाव किया जा रहा है.
8. उड़ान के वक्त से 24 घंटे के अंदर फ्लाइट कैंसल होने कामुआवजाबढ़ाकर 10000 रुपये तय किया जा रहा है.
9. नो शो या कैंसलेशन के मामले में सभी तरह के टैक्स, लेवी या एयरपोर्ट डेवलमेंट फी वापस किये जायेंगे.
10.कैंसलेशनएमाउंट बेसिक फेयर से ज्यादा नहीं होगा और न ही रिफंड प्रोसेसिंग के नाम भी अधिक पैसे की वसूली की जायेगी.
एविएशन शेयर उछले
नयी एविएशन पॉलिसी में यात्रियों के साथ एविएशन कंपनियों के लिए भी अच्छे फैसले लिये जाने के कारण विमानन कंपनियों के शेयरों में तेजी आयी. स्पाइसजेट के शेयर में जहां लगभग चार प्रतिशत का उछाल आया, वहीं इंडिगो भी डेढ़ प्रतिशत से अधिक उछला. जेट एयरवेज के शेयर में भी पौने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.