ये जीत है बड़ी! भारत ने अंतिम वनडे मैच में जिंबाब्वे को 10 विकेट से हराया
हरारे : जसप्रीत बुमराह की उम्दा गेंदबाजी के बाद लोकेश राहुल और अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे फैज फजल के नाबाद अर्द्धशतकों की बदौलत भारत ने जिंबाब्वे को तीसरे वनडे क्रिकेट मैच में बुधवार को 10 विकेट से हरा कर सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया. जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों ने […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
June 16, 2016 8:28 AM
हरारे : जसप्रीत बुमराह की उम्दा गेंदबाजी के बाद लोकेश राहुल और अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे फैज फजल के नाबाद अर्द्धशतकों की बदौलत भारत ने जिंबाब्वे को तीसरे वनडे क्रिकेट मैच में बुधवार को 10 विकेट से हरा कर सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया. जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों ने जिंबाब्वे को 42.2 ओवरों में 123 रन पर आउट कर दिया था. जवाब में भारत ने 21.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये लक्ष्य हासिल कर लिया. राहुल 70 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों के साथ 63 रन बना कर नाबाद रहे, जबकि फजल ने 61 गेंदों में 55 रन बनाये, जिसमें सात चौके और एक छक्के शामिल थे. भारत ने जिंबाब्वे के खिलाफ क्लीन स्वीप का हैट्रिक पूरी कर ली है. 2013 में 5-0 से और 2015 में 3-0 से सीरीज जीती थी.
मैच में अनोखा रिकॉर्ड, चार गेंद में गिरे चार विकेट
जिंबाब्वे के खिलाफ भारत ने एक और कारनामा किया. तीसरे वन-डे में लगातार चार गेंदों में चार विकेट झटके, पर हैटट्रिक नहीं बन सका. जिम्बाब्वे का स्कोर 104/3 रन पर था, तभी 33वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमरा ने टी मारूमा व अंतिम गेंद पर एल्टन चिगुम्बुरा को आउट किया. अगले ओवर में अक्षर पटेल की पहली गेंद पर मैल्कम रन आउट हुए और दूसरी गेंद पर ग्रीम क्रैमर एलबीडब्ल्यू हुए.
सीरीज में भारत के गिरे तीन विकेट, जिंबाब्वे के 29
पूरी सीरीज में सिर्फ राहुल, करुण नायर, फजल (तीसरा मैच) और अंबाती रायडू को बल्लेबाजी का अच्छा मौका मिला. भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से हावी रहे. सीरीज में जहां भारत के तीन विकेट गिरे और भारतीय टीम ने 428 रन बनाये, वहीं जिंबाब्वे के 417 रनों पर 29 विकेट झटके. भारत की ओर से इस सीरीज में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी सहित आधे से अधिक खिलाड़ियों को बल्ला पकड़ने का मौका ही नहीं मिला. राहुल भारत की ओर से सबसे अधिक 196 रन बनाये.
धौनी के नाम दो रिकॉर्ड
धौनी सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में नेतृत्व संभालने के मामले में अर्जुन रणतुंगा को पीछे छोड़ कर तीसरे क्रम पर पहुंच गये हैं. धौनी का यह कप्तान के रूप में 194वां अंतरराष्ट्रीय वनडे था.
धौनी वनडे में 350 क्रिकेटरों को आउट करनेवाले दुनिया के चौथे विकेटकीपर बन गये हैं. धौनी ने अब तक 261 कैच हासिल किये हैं और उन्होंने 278 मैचों में 89 स्टंप आउट किये हैं. श्रीलंका के विकेटकीपर संगकारा 482 क्रिकेटरों को आउट कर इस सूची में शीर्ष पर हैं.
ब्रेक में बेटी संग रहूंगा, ताकि बेटी समझ जाये मैं उसका पिता हूं : धौनी
सभी जानते हैं कि महेंद्र सिंह धौनी की मजाक करने की आदत है. बुधवार को जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के खत्म होने के बाद ऐसा ही वाकया तब देखने को मिला, जब उनसे पूछा गया कि इस मौजूदा सीरीज के बाद वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. धौनी अब अक्तूबर में ही क्रिकेट खेलते नजर आयेंगे, जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलेंगे. उन्होंने मैच के बाद कहा : मुझे लगता है कि लंबे समय के बाद इस सीरीज (टी-20) के बाद मैं क्रिकेट से कुछ आराम लूंगा. मुझे नहीं लगता कि मेरी बेटी (15 महीने की जीवा) अब भी मुझे पहचानती है. मैं अपनी बेटी को महसूस कराउंगा कि मैं उसका पिता हूं और परिवार के साथ कुछ समय व्यतीत करुंगा. वह अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से संतुष्ट थे. उन्होंने कहा : मुझे लगता है कि उनकी योजना का कार्यान्वयन सचमुच अच्छा रहा और यही अहम होता है. तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने समय-समय पर विकेट चटकाये और विपक्षी टीम को दबाव में डाल दिया. इसलिये मैं अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश हूं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.