देश का सबसे बड़ा पीआर नेटवर्क 24X7 दे रहा है अंतर्राष्ट्रीय सेवाएं
मुंबई : भारत की प्रमुख पीआर एजेंसी ‘पीआर 24X7 नेटवर्क लिमिटेड’ अंतर्राष्ट्रीय पीआर एजेंसी ओवम वर्ल्डवाइड के साथ्ज्ञ मिलकर दुनियाभर में अपनी सेवाएं दे रहा है. कंपनी ने ओवम के साथ अपनी भागीदारी की घोषणा की है. सेवाओं को मजबूती देने और ग्राहकों को दुनियभर के संचार विशेषज्ञों के साथ कार्य करने में सक्षम बनाने […]
मुंबई : भारत की प्रमुख पीआर एजेंसी ‘पीआर 24X7 नेटवर्क लिमिटेड’ अंतर्राष्ट्रीय पीआर एजेंसी ओवम वर्ल्डवाइड के साथ्ज्ञ मिलकर दुनियाभर में अपनी सेवाएं दे रहा है. कंपनी ने ओवम के साथ अपनी भागीदारी की घोषणा की है. सेवाओं को मजबूती देने और ग्राहकों को दुनियभर के संचार विशेषज्ञों के साथ कार्य करने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से दोनों कंपनियों के बीच सांझेदारी हुई है. नोवम वर्ल्डवाइड गुणवत्ता और उत्कृष्ट परिणाम की गारंटी के लिए उद्योगजगत के दिग्गजों के साथ काम करने का दावा करता है.
पीआर 24X7 नेटवर्क के डायरेक्टर अतुल मलिकराम ने कहा, ‘हमारा मानना है कि पीआर 24X7 नेटवर्क के रूप में आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता कनेक्ट, सहयोग और स्थायी संबंधों का निर्माण है. आज की दुनिया में प्रभावी होने के लिए और किसी भी क्षेत्र में विकास करने के लिये भौगोलिक बाधाओं को तोड़ना जरूरी है तथा दुनियाभर के लोगों तक पहुंचने की जरूरत है.’ उन्होंने कहा कि हम नोवम वर्ल्डवाइड को एक ऐसे प्लेटफार्म के रूप में देखते हैं जहां दुनियाभर के ग्राहक औरर एजेंसीज मिलकर अपने ज्ञान को एक दूसरे से साझा कर सकते हैं और एक साथ काम करने की संभावनाओं पर विचार कर सकते हैं.
नोवम वर्ल्डवाइड के संस्थापक वाउटर ग्लेसर ने कहा, ‘हमने अन्य देशों में बढ़ते व्यापार के अवसरों को हासिल करने के लिय नोवम वर्ल्डवाइड की शुरूआत की थी. कई अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के पास विभिन्न देशों में एक अच्छी कीमत और अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए न तो समर्पण भाव था और न ही विशेषज्ञता थी. इस वर्ष 24X7 नेटवर्क को 2016 के लिये प्रतिष्ठित चाणक्य अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.